Breaking Newsमुंबई

कंसर्ट में हो गया खेल/ चोरों ने किया 40 मोबाइल पर हाथ साफ

सीसीटीवी से पुलिस खंगाल रही चोरों के चेहरे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एक संगीत समारोह के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा 40 से Thieves Theft 40 mobiles) अधिक महंगे मोबाइल फोन चुर लिए. शिकायत के बाद बीकेसी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. चोरों की तलाश शुरू कर दी है   पुलिस को शिकायत मिली थी कि शनिवार को बीकेसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दर्शकों के मोबाइल फोन चोरी हो गए.

बीकेसी में एक संगीत समारोह में भाग लेने वाले कई श्रोताओं ने बीकेसी पुलिस से शिकायत की कि संगीत कार्यक्रम के दौरान उनके मोबाइल फोन कथित रूप से खो गए या चोरी हो गए. कार्यक्रम का आयोजन शनिवार रात  बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में किया गया था. इस कंसर्ट में सैकड़ों दर्शकों ने भाग लिया. समारोह स्थल दर्शकों से खचाखच भरा था. ऐसे में जब दर्शक  संगीत का आनंद ले रहे थे चोरों ने महंगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस ने कहा कि हो सकता है कि चोरों ने अपने चतुराई से मोबाइल फोन चुरा लिए हों.
प्रत्यक्षदर्शियों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए, बीकेसी पुलिस ने धारा 379  और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत चार से पांच अलग-अलग अपराध दर्ज किए हैं.पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Related Articles

Back to top button