Breaking Newsअहमदाबादगुजरात

गुजरात चुनाव का एलान, दो चरणों में चुनाव

8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद. गुजरात चुनाव (Gujrat Election) की रणभेरी बज गई है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर और दूसरे चरण का 5 दिसंबर को चुनाव होगा. 8 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
 
 मुख्य चुनाव आयुक्त  राजीव कुमार (CEC) ने तारीखों का ऐलान किया. पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि 2017 की तर्ज पर इलेक्शन दो फेज में कराया जा सकता है. रिजल्ट हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के साथ ही 8 दिसंबर को गुजरात के भी नतीजे आएंगे. बता दें कि चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था, तब उम्मीद थी कि गुजरात के विधानसभा चुनाव की तारीख भी घोषित की जा सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था.
    मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है, जिसमें अभी करीब 100 दिन बाकी हैं.. 10 अक्टूबर, 2022 को राज्य में मतदाता सूचियों का प्रकाशन हो चुका है. इस बार 4.9 करोड़ मतदाता गुजरात चुनाव में वोट डालेंगे. उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर, 2022 तक 18 साल के होने वाले युवाओं को भी वोटिंग का मौैका दिया जा रहा है. कुल 4.6 लाख वोटर ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में मतदान के लिए कुल 51,782 केंद्र बनाए जाएंगे. मतदान केंद्रों पर पीने के पानी की सुविधा होगी और बुजुर्गों के आराम के लिए वेटिंग एरिया भी बनाया जाएगा.
   मतदाताओं के अनुभव को बेहतर करने के लिए राज्य में 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके अलावा 1,274 मतदान केंद्र ऐसे होंगे, जहां सिर्फ महिला कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. हर जिले में कुछ बूथ ऐसे होंगे, जहां एकदम युवा निर्वाचन कर्मियों को तैनात किया जाएगा. हमने युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला लिया है.  दिव्यांगों के लिए भी राज्य में कुल 182 स्पेशल पोलिंग स्टेशन होंगे. वहीं एक पोलिंग स्टेशन ऐसा होगा, जहां सिर्फ एक ही मतदाता है, लेकिन उनके मत के लिए भी 15 कर्मियों की टीम जाएगी. 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता से प्रभावित लोगों को घर से ही बैलेट पेपर के जरिए मतदान की सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्होंने फॉर्म 12डी भरना होगा.

Related Articles

Back to top button