Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

लापरवाह अधिकारियों की मुख्यमंत्री ने कसी नकेल

समय पर फाइलों का निपटारा नहीं होने पर कार्रवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Chief Minister yogi adityanath)ने लेटततीफी करने वाले सरकारी बाबुओं को समय पर दफ्तर पहुंचने का फरमान सुना दिया है. काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की नकेल (tightened the noose on the negligent officers)कस दी है.

लोकभवन में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेट लतीफ़ दफ्तर पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की तो  प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया, जिसमें कहा गया है कि अगर अधिकारी व कर्मचारी समय से नहीं ऑफिस नहीं  पहुंचते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा बैठक में कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने समस्याओं के निस्तारण की जवाबदेही भी तय करने के आदेश दिये हैं.

केवल अधिकारी ही नहीं अपने मंत्रियों को भी निर्देश दिए कि कैबिनेट की बैठक में संबंधित मंत्री द्वारा ही  विभागीय प्रस्तुतियां की जाएंगी.जब हर एक प्रस्ताव से मंत्री सीधे जुड़े होंगे, तब उनकी जवाबदेही भी बनेगी और अप्रत्यक्ष रूप से नौकरशाही पर भी उसे पूरा करने का दबाव रहेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश निवेश को बढ़ाने पर भी जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा था कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है.इसके लिए अब अभी से काम शुरु हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में निवेश कर रही औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार इंसेंटिव दे रही है.ऐसे सभी प्रकरणों की गहन समीक्षा कर यथाशीघ्र समाधान निकाला जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button