Breaking Newsमुंबई

मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस के सभी आरोपी बरी, 189 लोगों की मौत और 800 से अधिक लोग हुए थे घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई।  11 जुलाई सन 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेन में किए गए बम ब्लॉस्ट केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाले लोकल ट्रेनों में 11 मिनट के भीतर सात धमाके हुए किए गए थे। टाडा कोर्ट ने 5 आरोपियों को फांसी और 7 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। लेकिन हाईकोर्ट ने अपने आब्जर्वेशन में पाया कि प्रॉसीक्यूशन आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों को सही ढ़ग से पेश नहीं कर सका। (7/11 mumbai Bom Blast Case All the accused in the Mumbai local train blast case were acquitted, 189 people died and more than 800 people were injured)

हाईकोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी करने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ एक कमेटी का गठन करेंगे जो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

लोकल ट्रेनों में हुए सीरियल ब्लास्ट से पूरा मुंबई दहल गया था। आतंकवादी हमले में 189 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी और 800 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर बनी एटीएस ने मामले में 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। ब्लास्ट में नामित कुछ आरोपी पाकिस्तान भाग गए थे। लोअर कोर्ट ने 2015 में इस धमाके में 12 आरोपियों को दोषी ठहराया था। इसमें पांच को फांसी और सात को आजीवन कारावास की सजा दी गई। सरकार ने पांच आरोपियों की फांसी पर मुहर के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

मायानगरी मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाले लोकल ट्रेनों में 11 जुलाई 2006 के दिन भी काफी भीड़भाड़ थी। शाम 6.24 बजे लोकल ट्रेन में पहला धमाका हुआ और चीख पुकार मच गई.पुलिस वैन, एंबुलेंस से लेकर सभी बचाव एजेंसियां अलर्ट हुई ही थीं कि एक के बाद एक 7 बम विस्फोट अलग-अलग स्टेशनों पर हुए. माटुंगा रोड, बांद्रा, खार रोड, माहिम, जोगेश्वरी, भयंदर और बोरिवली रेलवे स्टेशन पर सात ताबड़तोड़ धमाके हुए। सभी धमाके फर्स्ट क्लास डिब्बे में किए गए।

चर्चगेट-बोरिवली के बीच लोकल ट्रेन में 43 यात्रियों की मौत हो गई थी। मीरा रोड-भायंदर की लोकल ट्रेन में 31 लोगों की मौत हुई थी। चर्चगेट-विरार लोकल ट्रेन में 28 और चर्चगेट-बोरिवली लोकल में 28, चर्चगेट-विरार (बोरिवली) लोकल में 26 रेलयात्री, चर्चगेट-बोरिवली (बांद्रा-खार रोड) लोकल में 22 और चर्चगेट लोकल में 9 यात्रियों की मौत हुई थी। इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी।

 

Regards,

Related Articles

Back to top button