Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

जितेन्द्र आव्हाड पर फैसला दोपहर बाद, सरकारी वकील ने मांगा सात दिन की पुलिस हिरासत

थियेटर में घुस कर की थी मनसे कार्यकर्ताओं से मारपीट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

ठाणे, हर हर महादेव फिल्म का थियेटर में घुस कर शो बंद कराने के दौरान दर्शकों और मनसे कार्यकर्ताओं से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए एनसीपी नेता पूर्व मंत्री जितेन्द्र आव्हाड (Jitendra Awhad) को आज ठाणे सेशन कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में आव्हाड की जमानत पर सुनवाई पूरी हो गई. दोपहर बाद जज अपना फैसला सुनाएंगे.

इस बीच जितेन्द्र आव्हाड ने गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी अवैध है. उन्हें गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पर दबाव बनाया गया. इसके लिए चाणक्य लगातार पुलिस को फोन कर रहे थे. वे कोर्ट में आए अपने परिवार से बात कर रहे थे.

आव्हाड के वकील प्रशांत कदम ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने उन पर 11 धाराएं लगाई गई हैं. ठाणे जिले में धारा 7 नहीं लगाई जाती लेकिन वह भी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि मैं खुद पुलिस स्टेशन गया था लेकिन वहां मुझे गिरफ्तार कर लिया गया. प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया.

सरकारी वकील ने आव्हाड सहित गिरफ्तार किए गए 12 लोगों को 7 दिन पुलिस हिरासत देने की मांग की है.

इस मामले पर फैसला दोपहर बाद आएगा. तब तक सभी आरोपियों को पुलिस स्टेशन में रखा जाएगा.

 

 

Related Articles

Back to top button