मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मुंबई, ठाणे, रायगड में जोरदार बारिश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई आईएमडी द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार मुंबई, ठाणे व रायगड में जोरदार बरसात शुरू हो चुकी है.(Heavy rains in Mumbai, Thane, Raigad after meteorological department’s warning)
मौसम ने चेतावनी जारी दी थी कि 0700 बजे IST दिनांक 21/03/2023 को मुंबई, ठाणे के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
रायगड जिले में अगले 3-4 घंटों के दौरान बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. अरब सागर से चलने वाली पश्चिमी हवाओं के नमी आने के कारण बारिश हो रही है. आईएमडी ने थंडरस्ट्रॉम की चेतावनी दी थी जिसे बाद में वापस ले लिया. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार इन तीनों जिलों में सुबह से ही बादलों की गरज, बिजली चमकने के साथ जोरदार बरसात हो रही है.




