
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर कोपरी में आनंदनगर सबवे रेल ओवर ब्रिज (ROB Guarder Launch of Anand Nagar Subway at Kopri) का गर्डर लॉन्च करने का काम आज पूरा हो गया, गार्डर लांचिंग के लिए एमएमआरडीए और ठेकेदारों द्वारा कुल 50 कर्मियों को नियोजित किया गया था.यह कार्य 29अक्टूबर को रात्रि 11 बजे से 30 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे तक किया गया.
एमएमआरडीए के अनुसार वास्तविक गर्डर लांच करने के लिए 200 टन क्षमता की 2 क्रेनों का उपयोग किया गया. समान क्षमता की एक अतिरिक्त क्रेन को रिजर्व गया था. गर्डर लगाने के लिए 100 टन क्षमता के 2 क्रेनों का प्रयोग किया गया. 2+2 लेन के पुल को 4+4 में अपग्रेड करने से एक्सप्रेसवे पर छोटे और भारी वाहनों को फायदा होगा और ट्रैफिक की भीड़ कम होगी. गर्डरों के निर्माण के बाद परियोजना का 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है.
इस कार्य का पूरा खर्च एमएमआरडीए द्वारा वहन किया जा रहा है. इसके लिए 258 करोड़ के फंड का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही प्राधिकरण के माध्यम से अब तक 210 करोड़ की धनराशि खर्च की जा चुकी है. उक्त गर्डर के निर्माण के बाद अब केवल पुल के दोनों ओर के एप्रोच का कंक्रीटीकरण और रेलवे गर्डर का काम बचा है जिसे भी जल्द पूरा किया जाने वाला है.