शिवसेना उद्धव गुट के विधायक रविंद्र वायकर पर एफआईआर दर्ज
मनपा की जमीन पर आलीशान होटल बनाने का आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना उद्धव गुट जोगेश्वरी के विधायक रविंद्र वायकर ( FIR lodged against Shiv Sena Uddhav faction MLA Ravindra Vaikar) पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एफआईआर दर्ज किया है. यह एफआईआर जनता के आरक्षित उद्यान भूमि पर आलीशान होटल बनाने के आरोप में दर्ज किया गया है. इसी साल मनपा ने रविन्द्र वायकर को एग्रीमेंट की शर्तों को भंग करने का नोटिस भेजा था. एफआईआर में पांच लोगों के नाम हैं.
मनपा के सहायक अभियंता ने आजाद मैदान पुलिस में एग्रीमेंट की शर्तों को भंग करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था. इस मामले में रविन्द्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर, बिजनेस पार्टनर आशू निहलानी, राज लालचंदानी, पृथपाल बिंद्रा और अभिनेता अरुण दूबे को आरोपी बनाया गया है.
आरोप है कि महाविकास आघाड़ी सरकार के सत्ता में रहने के दौरान रविंद्र वायकर ने जोगेश्वरी में उद्यान के लिए आरक्षित भूमि पर स्पोर्ट्स सुविधाएं देने के मनपा का यह प्लाट हासिल किया था. लेकिन वायकर और पार्टनर ने मनपा एग्रीमेंट नियमों, शर्तों का उल्लंघन कर वहां शानदार होटल खड़ा कर दिया.
पुलिस अधिकारी में बताया कि इस प्रकरण में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस मामले में सभी नामित आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.




