Breaking News

ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ा

दो ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों से 5 और पॉजिटिव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Omicron Pandemic  कर्नाटक में ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए दो मरीजों के संपर्क में आने वाले 5 और व्यक्ति संक्रमित हो गए हैं. इससे भारत में ओमीक्रॉन वायरस का खतरा बढ़ गया है. कर्नाटक में संक्रमित पाए गए दोनों मरीज मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने की जानकारी मिली है. इससे मुंबई में भी ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ गया है. ओमीक्रॉन वायरस अब तक मिले कोरोना के अन्य वायरसों में सबसे तेजी से फैलने वाला वायरस है. कर्नाटक में मिले मरीजों को सरकारी अस्पताल में सख्त आ

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने बताया कि ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए अन्य पांच मरीजों में फिलहाल कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. मरीजों की जिनोम सिक्वेंसिग रिपोर्ट अभी नहीं आई है. इससे अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे सभी ओमीक्रॉन से ही संक्रमित हैं.

दक्षिण अफ्रीका में लेवल वन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. सभी बाजार, दुकान बंद है, सड़कों पर मरघट सा सन्नाटा पसरा हुआ है. जर्मनी ने भी उन नागरिकों को बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिन्होंने कोरोना की एक भी वैक्सीन नहीं ली है. तेजी से फैल रहे इस वायरस से डबल डोज ही नहीं बुस्टर डोज लेने वाले भी संक्रमित हो रहे हैं. इजरायल के एक वैज्ञानिक और एक डॉक्टर बूस्टर डोज लेने के बाद भी ओमीक्रॉन से पॉजिटिव पाए गए थे.

Related Articles

Back to top button