Breaking Newsएमएमआरफायर सेफ्टीमहाराष्ट्र

मानसरोवर स्टेशन के बाहर भीषण आग

सैकड़ों वाहन जलकर राख,आग बुझाने के सभी प्रयास विफल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

पनवेल. मानसरोवर स्टेशन के बाहर  ( Heavy Fire out side mansarovar Station) लगी आग में सैकड़ों वाहन जल कर राख हो चुके हैं. आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने में लगे फायर ब्रिगेड के सभी प्रयास विफल साबित हो रहे हैं. 

 

इनसाइट न्यूज नेटवर्क संवाददाता राजेश पाण्डेय ने बताया कि स्टेशन परिसर के बाहर पार्क किए गए वाहनों में शाम सवा पांच बजे आग लगी थी. लेकिन आग अब बड़े क्षेत्र तक फैल चुकी है. वाहनों के साथ स्टेशन परिसर के बाहर घास फूस भी जल रहे हैं जिससे आग बुझाने के सभी प्रयास फेल हो रहे हैं.

 

आग बुझाने चारों तरफ से फैल रही है.  बड़ी संख्या में वाहन आग की चपेट में आ गए हैं. दोपहिया और चार पहिया वाहनों में पेट्रोल, डीजल के कारण आग भयावह रूप ले चुकी. स्टेशन पर खड़े रेलवे पुलिस, कामोठे पुलिस केवल मूक दर्शक बन कर आग की भयावहता को देख रहे हैं. फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button