Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

यूनिट क्रमांक 15 से दूसरा नरभक्षी तेंदुआ भी पकड़ाया

आरे एवं आस पास के निवासियों ने ली राहत की सांस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के आरे कॉलोनी में चार दिन बाद वन (Second cannibal leopard also caught from unit number 15) विभाग के अधिकारियों ने दूसरे नरभक्षी तेंदुए को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है. 16 महीने की इतिका को अपना शिकार बनाने वाला नरभक्षी तेंदुएं को 26 अक्टूबर को आरे यूनिट क्रमांक 15 से पकड़ा गया था. आज सुबह 6 बजे एक और तेंदुए को पकड़ लिया गया.

आज पकड़ा गया तेंदुआ नर तेंदुआ बताया जा रहा है. 26 अक्टूबर को मादा तेंदुआ पकड़ी गई थी. आरे एवं आस पास के इलाकों में इन तेंदुओं के आतंक था. लोग दहशत के साये में जी रहे थे.चार दिन के भीतर दो नरभक्षी तेंदुए को पिंजरे में कैद करने से नागरिकों ने राहत की सांस ली है.

वन विभाग की टीम ने दोनों तेंदुओं को पकड़ने के लिए मंगलवार से ही जाल बिछाया हुआ था, दूसरा मेल तेंदुआ आज सुबह वहां लगाए पिंजरे में फंस गया. तेंदुए को पकड़कर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान बोरीवली ले जाया गया है.

इतिका के परिवार को 20 लाख की मदद 

इतिका के पिता को चेक सौंपते विधायक रविंद्र वायकर

तेंदुए के हमले में मृत 16 महीने की इतिका लोट के परिवार को राज्य सरकार ने 10 लाख रुपए और स्थानीय विधायक रविंद्र वायकर ने भी 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी. यह राशि इतिका के पिता के बैंक खाते में फिक्स डिपॉजिट की की गई है. 

नरभक्षी तेंदुए को वाहन में रखते वन विभाग के अधिकारी

इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी राकेश भोईर, नारायण माने, रामा भांगरे सहित अन्य लोग मौजूद थे. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आरे के यूनिट क्रमांक 15 से पकड़े गए दोनों तेंदुओं को नेशनल पार्क में रखा गया है.

 

Related Articles

Back to top button