जेल में बंद नवाब मलिक की संपत्ति होगी जब्त
मलिक की संपत्ति जब्त करने ईडी को मिली अनुमति

मुंबई. एनसीपी नेता और राज्य के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. (Nawab Malik’s property will be confiscated) मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार मलिक की संपत्ति जब्त करने की अनुमति ईडी को मिल गई है. प्रताप सरनाइक के बाद मलिक दूसरे पूर्व मंत्री होंगे जिनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.
इन संपत्तियों को किया जाएगा जब्त
नवाब मलिक जब्त की जाने वाली संपत्ति में गोवावाला कंपाउंड में जमीन का एक भाग, कुर्ला पश्चिम में तीन फ्लैट, बांद्रा पश्चिम में दो फ्लैट और उस्मानाबाद स्थित 147 एकड़ जमीन है. ईडी को प्रापर्टी जब्त करने की अनुमति मिलने से मलिक परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
पाकिस्तान में रह रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने मलिक को फरवरी महीने में गिरफ्तार किया था. नवाब मलिक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वे अब भी ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं. ईडी अधिकारी संपत्ति जब्त करने संबंधी कानूनी सलाह ले रहे हैं.
नवाब मलिक की गिरफ्तारी भी बड़े नाटकीय अंदाज में हुई थी. मलिक लगातार केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ हमलावर थे. खासकर शाहरुख खान के बेटे की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद मलिक ने तत्कालीन एनसीबी के रिजनल डायरेक्टर वानखेड़े के खिलाफ रोज प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार को घेर रहे थे. राज्य में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को मनी लांड्रिंग के आरोप में 23 फरवरी को ईडी ऑफिस में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. मलिक पर मनी लांड्रिंग के अलावा टेरर फंडिंग का भी आरोप लगाया गया है. तब से ही वे न्यायिक हिरासत में हैं.




