Breaking Newsउत्तर प्रदेश
अयोध्या में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 यात्रियों की मौत 40 जख्मी
8 की हालत बहुत गंभीर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Ayodhya Road Accident: अयोध्या में शुक्रवार की शाम हुए ट्रक और बस की टक्कर में बस में सवार 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि लगभग 40 लोग घायल हुए हैं. (7 passengers killed, 40 injured in horrific road accident in Ayodhya) इनमें से 8 यात्रियों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों ने जानकारी दी है. यह हादसा लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, एक ट्रक से बस की सीधी टक्कर के बाद ट्रक बसे के ऊपर चढ़ गई.
इस भीषण सड़क हादसे में भिडंत के बाद बस ट्रक के नीचे दबी गई. मौके पर मौजूद पुलिस रेस्क्यू कार्य में जुटी थी. कई एंबुलेंस मौके पर मौजूद घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
अयोध्या में शुक्रवार रात 8 बजे गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूथ नंबर चार के पास स्थित रघुकुल रेस्टोरेंट के करीब जा रही एक निजी बस ( यूपी-42 बीपी 8558 ) रघुकुल रेस्टोरेंट के पास मोड़ पर मुड रही थी की इस दौरान पीछे से आ रहे पीओपी लदे भारी भरकम ट्राले ने बस में मार दी सीधे टक्कर
अयोध्या के एसएसपी जी मुनिराज ने बताया, “सूचना मिलते ही पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर सभी लोगों को रेस्क्यू किया. 7-8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में इस हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अयोध्या में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने व राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित उपचार का आदेश दिया है.