अस्मिता मिश्रा आत्महत्या केस में 5 आरोपी गिरफ्तार
4 दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Asmita Mishra Suicide Case ठाणे.मीरा रोड नव विवाहिता अस्मिता मिश्र को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले ससुराल पक्ष के 5 लोगों को काशीमीरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.(5 accused arrested in Asmita Mishra suicide case)
हालांकि 4 दिन बीत जाने के बावजूद अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. कथित प्रयास के बाद भी पुलिस अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है. भारी दबाव के बाद 2 दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने वाली मीरा रोड पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
समाजसेवी एवं मृतका के पिता डॉ अमर मिश्र द्वारा काशीमीरा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार अस्मिता की शादी 12 नवंबर 21 को हुई थी. लेकिन गौना मई माह में हुआ था. डॉ अमर मिश्र ने 35 लाख नगद एवं की गहने दिए थे. शुरू में अभय और अस्मिता में सब कुछ ठीक से चल रहा था. लेकिन धीरे-धीरे दोनों में पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया.
दरअसल अभय कोई काम नहीं करता था. दिन भर घर में ही रहता था. अस्मिता किसी कम्पनी में सर्विस करती थी. इसलिए घर का पूरा खर्च इसी के ऊपर आ गया. बढ़ता खर्च और आय कम दोनों के बीच के विवाद का कारण बनता गया. इसी दौरान अभय मायके से पैसा लाने के लिए अस्मिता पर दबाव बनाने लगा विवाद को शांत करने के लिए डॉ अमर मिश्र ने कई बार पैसे दिए.

इससे ससुराल वालों की पैसे की हवस बढ़ती गई. इसी दौरान अभय ने मकान खरीदने के लिए मायके से पैसा लाने के लिए अस्मिता पर दबाव डाला. अस्मिता ने इस बार उनकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया. इससे गुस्साए अभय ने अस्मिता से मारपीट की. इसके बाद लगातार अस्मिता को प्रताड़ित करने लगा. 24 फरवरी को अस्मिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.
ससुराल वालों ने इस घटना को फांसी का रूप देने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी चाल में ही फंस गए. यदि फांसी लगाने की घटना होती है तो सर्व प्रथम पुलिस को सूचित किया जाता है. लेकिन इन्होंने पुलिस और मायके वालों को सूचित किए बिना अस्मिता को मीरा रोड के वॉक हॉट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर कहा कि महिला की मौत 30 मिनट पहले हो चुकी है.
लीपा पोती में जुटी रही पुलिस
पुलिस पर पीड़ित पक्ष की बजाय आरोपियों की मदद करने का आरोप लगने लगा. 3 दिन के बाद भी पुलिस ने एफआरआई दर्ज नहीं किया. इसके बाद वकील,पत्रकार, एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा काशीमीरा पुलिस थाने पर मोर्चा निकाला गया. बढ़ती भीड़ और बवाल होने की आशंका को देखते हुए श पुलिस के हाथ पांव फूल गए.
पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद आनन- फानन में मीरा रोड पुलिस ने मामला दर्ज किया.इस मामले में पुलिस ने बुधवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी अभय मिश्र अभी भी फरार चल रहा है. मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार की मांग पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय से की गई है.




