Breaking Newsमुंबई

शनिवार, रविवार दो बंद रहेगा मध्य रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम , रेलवे की यात्रियों से सहयोग करने की अपील

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मध्य रेलवे शनिवार और रविवार को मुंबई पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) का रखरखाव करने जा रहा है. 14.01.2024 की रात 11.45 बजे से दिनांक 15.01.2024 की सुबह 05.15 बजे तक डिस्क डी-फ्रैग्मेंटेशन कार्य किया जाएगा. (Central Railway’s online ticketing system will remain closed on Saturday and Sunday, Railways appeals  passengers to cooperate)
जिसका प्रभाव भारतीय रेलवे के सभी जोनों पर पड़ेगा. मरम्मत कार्य के दौरान ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली बंद रहेगी. टिकटिंग प्रणाली बंद रहने के दौरान रेलवे ने यात्रियों से सहयोग करने की अपील की है.
मध्य रेलवे द्वारा एक सूचना के अनुसार डाउनटाइम के कारण आईवीआरएस, करंट रिजर्वेशन, रिफंड काउंटर और कोचिंग रिफंड टर्मिनल की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.  हालांकि, मौजूदा रिफंड नियमों के अनुसार रिफंड के लिए टिकट जमा रसीद (टीडीआर) जारी की जाएगी.
 मुंबई उपनगरीय ट्रेनों और बाहर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का टिकट निकालने के लिए यात्री ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली आईआरसीटीसी वेबसाइट का उपयोग करते हैं. लेकिन मरम्मत के यह साइटें बंद रखी जाएंगी. लोकल या लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों के टिकट नहीं निकाले जा सकते. इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.

Related Articles

Back to top button