बिजली और बेस्ट अतिरिक्त सिक्योरिटी बिल वृद्धि मुंबईकरों पर अन्याय
आम आदमी पार्टी ने किया विरोध , 28 को बेस्ट मुख्यालय कुलाबा में आंदोलन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) ने मुंबई महानगरपालिका प्रशासन (BMC Administration) द्वारा जलापूर्ति कर में की गई 7.12 प्रतिशत की वृद्धि को मुंबईकरों के लिए अन्यायपूर्ण बताते हुए उसे तत्काल रद्द करने की मांग की है. (Electricity and BEST additional security bill hike injustice to Mumbaikars)
बीएमसी प्रशासन ने मुंबईकरों को मिलने वाले पीने के पानी पर लगाए जाने वाले जलापूर्ति कर में 7.12 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. जून 2022 से पूर्वव्यापी प्रभाव से जल शुल्क में वृद्धि की जाएगी. जब आम मुंबईकर पहले से ही ईंधन की कीमतों में वृद्धि, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो इतने बड़े पैमाने पर जल कर में वृद्धि करना आम नागरिकों के लिए बहुत ही अन्यायपूर्ण है. आम आदमी पार्टी इस निर्णय का कड़ा विरोध करती है.
मुंबईकरों को स्वच्छ पानी और वह भी प्रचुर मात्रा में मुफ्त में मिलना चाहिए क्योंकि पिछले कई वर्षों से मुंबई महानगरपालिका फायदे में चल रही है. मुंबई महानगरपालिका एशिया की सब से बड़ी महानगरपालिका है जिस का सालाना बजट 46,000 करोड़ रुपया है. महानगरपालिका के बैंक खातें में कई साल से करोड़ों रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में पड़े हैं. इसके बावजूद मुंबईकरों पर यह अतिरिक्त्त आर्थिक बोझ क्यों डाला जा रहा है? पानी का अवैध रिसाव, टूटी पाइप लाइन, जल माफिया जैसी समस्याओं से मुम्बईकर पहले से ही जूझ रहा है. मुंबई महानगरपालिका द्वारा इसे नियंत्रित करने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है. मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी और जल माफिया आपस में मिले हुए हैं, ऐसा कई बार देखने में आया है. बीएमसी इसे रोकने में विफल रही है. आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीती शर्मा मेनन ने जल कर वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के मुंबई उपाध्यक्ष संदीप कटके ने कहा कि, मुंबई महानगरपालिका का एक भाग बेस्ट प्रशासन ने बिजली उपभोक्ताओं को दो महीनों के मासिक बिलों का अतिरिक्त भुगतान करने का पत्र भेज कर बिजली उपभोक्ताओं को शॉक दिया है. बेस्ट के बिजली विभाग द्वारा भेजे गए इस पत्र के बाद बिजली उपभोक्ताओं में तीव्र नाराजगी है. आम आदमी पार्टी इस का भी विरोध करती है. बेस्ट प्रशासन के खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी.
बेस्ट के विद्युत विभाग द्वारा मुंबई में कुल 10 लाख 80 हजार उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है. उनमें 8 लाख 50 हजार आवासी ग्राहक और 2 लाख 30 हजार वाणिज्यिक ग्राहक हैं. इस महीने में बेस्ट द्वारा भेजे गए बिल के साथ दो महीने का मासिक बिल सिक्युरिटी डिपॉज़िट के तौर भरने का पत्र भेजा गया है और इस राशि का भुगतान इस महीने के अंत तक करने के लिए कहा गया है. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और इसके लिए हम आंदोलन कर रहे हैं
संदीप कटके ने कहा कि, बुधवार 28 दिसंबर को बेस्ट के कुलाबा स्थित मुख्यालय पर मोर्चा निकालने वाले हैं और बेस्ट द्वारा पत्रक निकाल कर जो अतिरिक्त सिक्युरिटी डिपोजिट की मांग की है, उस मांग को वापस लेने के लिए हम बेस्ट प्रशासन को मजबूर करेंगे. आम आदमी पार्टी की मांग है कि बेस्ट प्रशासन इस फैसले को रद्द करे. हम मुंबईकरों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने देंगे. जब से महानगरपालिका का प्रबंधन प्रशासक के पास गया और जब से शिंदे-फडणवीस की सरकार आई है, तब से मनमाना प्रशासन चल रहा है. इतनी रकम चुकाना आम ग्राहकों के लिए संभव नहीं है. इस फैसले से करीब 10 लाख ग्राहक प्रभावित होंगे.




