Breaking Newsक्राइममुंबई

अंटापहिल पुलिस स्टेशन में वकीलों की पिटाई

सीनियर पीआई नासिर कुलकर्णी सहित 10 पर एफआईआर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. अंटापहिल पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता साधना यादव और हरिकेश शर्मा की पिटाई के मामले में सीनियर पीआई नासिर कुलकर्णी सहित 10 पुलिस कर्मियों पर  पुलिस (Mumbai police) ने एफआईआर दर्ज की है. (FIR on 10 including Senior PI Nasir Kulkarni for beating advocates)

दोनों अधिवक्ताओं ने मारपीट के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में आरोप लगाया गया था कि नासिर कुलकर्णी और पुलिस स्टेशन के अन्य पुलिसकर्मियों ने पुलिस स्टेशन में पिटाई की थी. इससे साधना यादव के पैर में फ्रैक्चर हो गया था.

याचिका की सुनवाई जस्टिस रेवती मोहिते ढेरे और जस्टिस गौरी गोडसे की बेंच में हुई. याचिका की सुनवाई में पीड़ित अधिवक्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने  हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की थी. उनकी मांग थी मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त माटुंगा विभाग पुलिस उपायुक्त जोन 4 के मार्गदर्शन करने की मांग की थी.

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पुलिस को पुलिस स्टेशन में लगे 7 सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ नहीं करने का आदेश दिया. हाईकोर्ट कू आदेश पर पुलिस ने 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले की आज फिर सुनवाई होगी. अधिवक्ताओं की 21 मई को पिटाई की थी, पुलिस की इस क्रूरता के खिलाफ जनमानस सड़कों पर उतर आया था.

Related Articles

Back to top button