Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
दादागिरी करोंगे तो..लाउड स्पीकर विवाद पर विरोधियों को सीएम की चेतावनी
बिना काम के भोंगा को मैं कौड़ी का भाव नहीं देता हूं.

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बेस्ट परिवहन के लिए वन नेशन,वन कार्ड जारी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रहे लाउड स्पीकर पर विपक्षी नेताओं को चेतावनी( Cm uddhav thakarey Warn opposition leaders) देते हुए कहा कि आज राज्य में की लोगों को एसीडिटी हो गई है.
उन्हें मुंबई में हुए काम दिखाएं. उनकी सत्ता वाले राज्यों में ऐसे गुणवत्तापूर्ण कितने काम किए हैं. और यदि किए हैं तो दिखाएं. बिना काम के भोंगा (लाउड स्पीकर) को कौड़ी का भाव नहीं देता हूं. दादागिरी किया तो उन्हें करारा जवाब मिलेगा. इन लहजे में मुख्यमंत्री ने विरोधियों को चेतावनी दी.
मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि हम मुंबई में गुणवत्तापूर्ण काम कर रहे हैं. बीएमसी स्कूलों का स्तर प्राइवेट स्कूलों की तरह हो गया है. लोग अपने बच्चों का एडमिशन प्राइवेट स्कूलों के बजाय बीएमसी स्कूलों में कर रहे हैं, बेस्ट बसों और स्टाप का स्तर सुधारा जा रहा है. हमने और राष्ट्रपति शासन में यह फर्क है.
तब तुम बिल में छुपे थे
ठाकरे ने कहा कि हमें कहा जा रहा है कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया है, हिन्दुत्व कोई धोती है क्या? मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बाबरी गिराई गई थी तब तुम बिल में छुपे थे. कोर्ट ने राममंदिर बनाने का आदेश दिया है. हमारा हिंदुत्व गदाधारी है. घंटाधारी लोग हमें हिंदुत्व पर नसीहत न दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने हमारे घर पर आना है? तुम्हारी संस्कृति है तो घर में आओ लेकिन घर में आते समय सही से आओ. दादागीरी से घर में आओगे तो दादागिरी खत्म कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर बरसते हुए कहा कि नया हिंदुत्व का चोला पहनने वाले ‘ तेरी कमीज से मेरी कमीज़ भगवा कैसे है’ ऐसा कहा जा रहा है,. उन्होंने कहा कि विरोधियों को उत्तर देने के लिए जल्द ही एक सभा रखी जाएगी.
कानून व्यवस्था मत बिगाड़ो
उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मुंबई में बहुत अच्छा काम चल रहा है लेकिन कुछ लोग इसे देखना ही नहीं चाहते. रमजान शुरु है, हनुमान जन्मोत्सव, आंबेडकर जयंती अच्छे से मनाया. लेकिन कुछ लोगों को मातोश्री के बाहर आकर हनुमान चालीसा पढ़ना है. तुम्हारा घर नहीं है क्या? कानून व्यवस्था क्यों बिगाड़ने पर तुले हो. पवार ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. मुंबई में मराठी टिकी रहनी चाहिए. बाहर के लोग आएं, रहें खाएं लेकिन कानून व्यवस्था में व्यवधान पैदा न करें. मुंबई का विकास ही महाविकास आघाड़ी का विकास है. भाईचारा बरकरार रहना चाहिए. मुंबई सुरक्षित शहर है यह भरोसा बनाए रखा जाना चाहिए




