
आईएनएस न्यूज नेटवर्क Uttar Pradesh Vidhansabha Election 2022: आरपीएन सिंह के ड़र से पडरौना सीट छोड़ सुरक्षित सीट तलाश रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की खबर सबसे पहले इनसाइट न्यूज ने दी थी. आखिर हमारी खबर सत्य साबित हुई. स्वामी प्रसाद मौर्य अब फाजिल नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह के काग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद से ही स्वामी प्रसाद मौर्या के सीट बदलकर फाजिलनगर से लड़ने की चर्चा जोर पकड़ रही थी कहा जा रहा था कि आरपीएन सिंह के भाजपा में आने के बाद जमीनी स्तर पर बदले समीकरणों को देखते हुए भाजपा छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पडरौना की सीट बदल सकते हैं आखिरकार हुआ भी यही. यह सीट चनऊ और कुशवाहा बहुल बताई जाती है. यह क्षेत्र जातिगत समीकरणों के लिहाज से स्वामी प्रसाद मौर्या के काफी अनुकूल है. जबकि पडरौना सीट आरपीएन। की वजह से खतरे में आ गई थी.




