एक्टर एजाज खान ने किया अभिनेत्री से बलात्कार, चारकोप पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। उल्लू एप पर प्रकाशित होने वाले हाउस अरेस्ट शो पर प्रतिबंध और शो के निर्माता निर्देशक एवं होस्ट एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। लेकिन एजाज खान अब एक नई मुसीबत में घिर गए हैं। एक अभिनेत्री एजाज खान पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। चारकोप पुलिस जल्द ही एजाज खान को गिरफ्तार कर सकती है। (Actor Ejaz Khan raped the actress, Charkop police filed FIR)
एजाज खान पर आरोप है कि वे हिन्दू लड़कियों को प्रेम के जाल में फंसा कर लव_जिहाद करते हैं। सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया कि एजाज खान ने एक अभिनेत्री को झूठ बोलकर बरगलाया और उसके साथ बलात्कार किया।
अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसका हाऊस अरेस्ट शो में चयन किया गया था। 17 मार्च को शूटिंग के लिए मालवणी मालाड में बुलाया गया था। उस समय शो के होस्ट एजाज खान (Ajaz Khan)से उसका परिचय हुआ। अभिनेत्री 23 मार्च को शो छोड़ कर घर चली गई। 24 मार्च को शो के फिनाले में उसे बुलाया गया। उस पार्टी में एजाज खान ने अभिनेत्री को गले लगा कर कहा कि ‘आई वांट यू’ खान ने 25 मार्च को अभिनेत्री को फोन किया और उसके घर का पता लेकर घर पहुंच गया। अभिनेत्री को फिल्म में काम देने का लालच देकर उसके साथ बलात्कार किया। अभिनेत्री की शिकायत पर चालक पुलिस ने एजाज खान पर भारती न्याय संहिता की धारा 64, 64 (2) (m), 69,74 के तहत मामला दर्ज किया है।




