Breaking Newsदिल्लीदेश

ईवीएम पर आरोप लगाने वालों पर भड़के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, एक्जिट पोल पर आत्मचिंतन और जिम्मेदारी दिखाने की जरुरत

इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन पूरी तरह सुरक्षित
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान करते हुए मंगलवार को कहा कि एग्जिट पोल का कोई मतलब नहीं है.  मतगणना के दिन जो रुझान मतगणना आरंभ होने के साथ ही आने शुरु होते हैं वे एक्जिट पोल को सही ठहराने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोप आधारहीन हैं. काउंटिंग की शुरुआत में जो रुझान टीवी चैनल दिखाते हैं वह पूरी तरह से गलत और मनमाना होते हैं.  (Chief Election Commissioner angry at those accusing EVM, need to introspect and show responsibility on exit polls)
उन्होंने कहा कि जब आयोग की वेबसाइट पर साढ़े नौ बजे पहला रुझान दिया जाता है तो टीवी चैनल मतगणना शुरु होने के 10-15  मिनट के भीतर ही कैसे रुझान देना शुरु करते हैं. आयुक्त ने कहा कि 8.30 बजे वोटिंग शुरु होती है. पहली चरण मतगणना 9.30 बजे घोषित की जाती है. यह कैसे संभव है कि न्यूज चैनल अधिकृत गणना से पहले उम्मीदवार को आगे पीछे दिखाने लग जाते हैं.  बाद में वे रुझान भी एक्जिट पोल की तरह ही गलत साबित होते हैं. हो सकता है कि संवाददाता मतदान केंद्र के आसपास खबरें जुटाते हों लेकिन उनकी खबरें जल्द ही एकदम उलट कैसे जाती हैं इसका मतलब है कि चैनल ऐसा करके सिर्फ अपने एक्जिट पोल को सही ठहराने का प्रयास करते हैं.
आयोग ने कहा कि एक्जिट पोल के लिए आत्मचिंतन की जरूरत है. हो सकता है कि एक्जिट पोल देने वाली एजेंसियों के लोग हों लेकिन इसके परिणाम देने से पहले यह सोचने की जरूरत है कि कहीं परिणाम गलत निकल गए तो फिर नैतिकता का क्या होगा. इस बारे में चिंतन करने की जरूरत है.
ईवीएम से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. ईवीएम की तुलना पेजर से करने पर उन्होंने कहा कि ईवीएम कहीं भी पेजर की तरह बाहर कनेक्टेड नहीं होता है. ईवीएम से किसी भी स्तर पर छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.  इसको लेकर किसी भी तरह से छेड़छाड़ की खबरें निराधार हैं. ईवीएम की हर स्तर पर जांच की जाती है और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक हर स्तर पर वीडियोग्राफी होती है और सभी दलों के एजेंटों के सामने इसे खोला जाता है, सील किया जाता है और इसकी प्रक्रिया पूरी सबके सामने होती है, इसलिए इसमें कहीं भी गड़बडी किए जाने कोई संभावना बिल्कुल नहीं है.
उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर हाल में ही उन्हें 20 शिकायतें मिली हैं और आयोग हर शिकायत का जवाब देगा. सारे जवाब लिखित में दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि  आयोग सबकी शिकायतों का निराकरण करेगा और हर शिकायत का जवाब देगा.

Related Articles

Back to top button