Breaking Newsदेश

एबीजी शिपयार्ड के 26 स्थानों पर ED का छापा

देश का सबसे बड़ा घोटाला करने वाली कंपनी है एबीजी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश में सबसे बड़ घोटाला करने वाले एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड (ED Raid on abg shipyard) पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. यह छापा मुंबई, पुणे, सूरत सहित एबीजी से संबंधित 26 स्थानों पर एक साथ किया गया है.
मनी लांड्रिंग के तहत डाले गए छापे
  ईडी ने मनी लांड्रिंग पीएमएलए  कानून के तहत यह छापा मार कार्रवाई शुरू है. इससे पहले सीबीआई ने फरवरी महीने में विभिन्न बैंकों से लिए गए कर्ज घोटाला मामले में एबीजी शिपयार्ड के तत्कालीन अध्यक्ष व प्रबंध महानिदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल सहित  अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. उसी सिलसिले में ऋषि अग्रवाल सहित कंपनी के निदेशकों के घर व कार्यालय सहित कुल 26 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.
देश में बैंकिंग क्षेत्र में अब तक हुए घोटालों में यह सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है. एबीजी शिपयार्ड ने 28 बैंकों से कुल 22,842 करोड़ रुपए का फ्राड किया है. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 2,925 करोड़, आईसीआईसीआई से 7,089 करोड़, आईडीबीआई 3,634 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा 1,614 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक 1,244 करोड़, आईओबी से 1,228 करोड़ रुपए कर्ज लेकर डुबोने का काम किया है.
 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ की गई धोखाधड़ी के संदर्भ में एफआईआर दर्ज की गई थी. सीबीआई ने एबीजी के निदेशकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. एबीजी शिपयार्ड, एबीजी ग्रुप की मुख्य कंपनी है. गुजरात के दहेज और सूरत में इसका मुख्य प्लांट है. कंपनी ने देश के 28 बैंकों से लिए 22,842 करोड़ रुपए कर्ज लेकर दूसरी जगह भेजने का आरोप साबित हो चुका है.

Related Articles

Back to top button