वाया रुट से आने वाले विदेशी यात्रियों पर बीएमसी कीपैनी नजर
पासपोर्ट की होगी सख्ती से जांच: कमिश्नर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पिछली बार लगे लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों में सेंध लगा कर यात्री वाया रुट का इस्तेमाल कर भारत आते थे. अब वाया रुट का इस्तेमाल कर भारत आने वाले यात्रियों के पासपोर्ट की सख्ती से जांच की जाएगी. कोरोना के वेरियंट के कारण अब मुंबई में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों पर बीएमसी की पैनी नजर रहेगी. वाया रुट से आने वाले विदेशी यात्रियों को संस्थागत आइसोलेशन में रखना अनिवार्य कर दिया गया है. यही नहीं बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने 15 दिन पहले विदेशी यात्रा कर मुंबई आये यात्रियों की जानकारी जुटाने का भी आदेश दिया है. सभी यात्रियों के नमूने लेकर जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजा जाएगा.
कमिश्नर ने कहा कि कई देशों और एयरलाइनों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी के जवाब में एहतियाती कदम उठाए हैं. गत 15 दिनों में मुंबई आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की यात्रा की आवश्यक जानकारी एकत्र की जाएगी. राहत की बात यह है कि नए वायरस से संक्रमित अफ्रीकी देशों से मुंबई के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि बीएमसी द्वारा स्थापित सभी जंबो कोविड केंद्रों का फिर से निरीक्षण किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे ठीक से काम कर रहे हैं. इसमें चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक जनशक्ति, औषधियों का भण्डार, चिकित्सा आक्सीजन का उत्पादन एवं भण्डारण, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी.
वॉर रुम एक्टिव करने के निर्देश
बीएमसी कमिश्नर ने मुंबई के सभी वॉर रुम को फिर से एक्टिव किए जाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी इसकी समीक्षा कर यह सुनिश्चित करें की वॉर रुम पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं या नहीं. स्लम और सार्वजिनिक शौचालयों को दिन में पांच बार सेनेटाइज किया जाना चाहिए. सभी निजी अस्पतालों को भी कोविड उपायों को लेकर तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा एंबुलेंस व अन्य वाहन को भी तैयार रहने के लिए कहा है.