Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

एसी ऑफिस नहीं, सड़कों की खाक छानते मिलेंगे मुंबई मनपा अधिकारी

डीप क्लींनिंग अभियान मुख्यमंत्री के आदेश से अधिकारियों खलबली

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका आयुक्त डॉ इकबाल सिंह चहल ने मुंबई की स्वच्छता (Mumbai Clining Campain) को लेकर शुक्रवार को स्पेशल ऑपरेटिंग प्रोसीजर ( SOP) जारी कर दिया. इस एसओपी में कहा गया है कि बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, एवं वार्ड के अधिकारी प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 2 बजे तक मुंबई में सफाई कार्य के लिए सड़कों पर उतरेंगे. एसी में बैठने वाले मनपा अधिकारियों को मुख्यमंत्री का यह आदेश भले ही नागवार लगे लेकिन अब उन्हें इस आदेश का पालन करना होगा. राज्य का मुखिया जब खुद सफाई कर रहा है तो अधिकारियों की क्या मजाल, इसलिए एसी वाले बाबू ऑफिस के बदले सड़कों की खाक छानते नजर आएंगे. (No AC office, Mumbai Municipal Corporation officials will be found scouring the streets) 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने मुंबई को साफ सुथरा बनाने के लिए डीप क्लींनिंग अभियान (Deep Clining mission) के तहत हर रविवार खुद सड़क पर उतरकर सफाई करते हैं. उनके साथ मुंबई महानगरपालिका के सभी बड़े अधिकारी, जन प्रतिनिधि, शहर की मशहूर हस्तियां, गैर सरकारी संस्था के लोग, स्कूल और कॉलेज के छात्र, हाउसिंग सोसायटी के प्रतिनिधि, सामाजिक रुप से सक्रिय नागरिक, स्थानीय नागरिक और मीडिया के लोग मौजूद रहते हैं. मुख्यमंत्री के आदेश पर मुंबई की सफाई के लिए एसओपी जारी की गई है जिसमें अधिकारियों को 61 प्वाइंट पर काम करना होगा.

मनपा अधिकारी सड़कों, नालों, गलियों की सफाई करते दिखेंगे. सड़कों पर अवैध रूप से पार्किंग किए गए लावारिस वाहनों, फेरीवालों, अवैध स्ट्रक्चर को हटा कर क्षेत्र की गहन सफाई करने के साथ दुबारा वहां गंदगी नहीं होने का ध्यान रखना होगा. अब तक मनपा के बड़े अधिकारी अपने वातानुकूलित ऑफिस में बैठ कर दिन भर मिटिंग में लगे रहते थे. अब उन्हें जमीन पर उतरकर काम करना होगा.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई को साफ सुथरा बनाने की ठान ली है. कहीं भी कचरा फेंकने वाले और थूकने वाले नागरिकों पर भी नकेल कसी जाने वाली है. आने वाले कुछ महीने में मुंबई सच में अंतरराष्ट्रीय शहर जैसा दिखेगा. जब सपना साकार करना है तो काम करना होगा यानी कि मनपा अधिकारियों की बाबूगीरी के दिन अब लदने वाले हैं.

 

Related Articles

Back to top button