Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

धारावी 90 फिट रोड स्थित शमां बिल्डिंग में आग, 6 लोग घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Fire breaks out at Shaman building Dharavi :  मुंबई (Mumbai) के धारावी 90 फिट रोड स्थित शमां बिल्डिंग के मीटर रूम में आज 11 बजे आग लगी जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को लोकमान्य तिलक अस्पताल सायन में भर्ती कराया गया है. घायलों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब 12.30 बजे आग पर काबू पा लिया.

 

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार 7 मंजिला शमां बिल्डिंग में आग 11 बजे आग लगी थी. सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग को बुझा लिया. आग से फैले धुंए के कारण इमारत के 6 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार इमारत के पांचवें मंजिल  मीटर बॉक्स में शार्ट सर्किट के बाद आग लगी थी जो डक्ट से फैल कर 7 वीं मंजिल तक पहुंच गई. उस समय लिफ्ट में कुछ लोग फंस गए थे जिन्हें फैले धुंए के कारण सांस लेने में परेशानी हुई. फायर ब्रिगेड के जवानों ने सभी को लिफ्ट से निकाला.

घायलों में मुस्कान शेख 35 वर्ष, रवान शेख 7 महीना, रुखसाना शेख 26 वर्ष, फरहान शेख 10 वर्ष, नादिया शेख 5 वर्ष,  सना दलवी 27 वर्ष है. सभी की स्थिति स्थिर है. घायलों का इलाज चल रहा है. सायन अस्पताल के आरएमओ ने बताया की सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button