Breaking Newsमुंबईराजनीति

शिवसेना यूबीटी के मोर्चे के खिलाफ, महायुति का ‘चोर मचाए शोर मोर्चा’

आशीष शेलार का तंज बोले, लगी मिर्ची निकला मोर्चा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ शनिवार 1जुलाई को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी (Shiv Sena UBT)  की तरफ से मनपा मुख्यालय पर मोर्चा निकाला जाएगा. इस मोर्चे को काउंटर करने के लिए भाजपा शिवसेना महायुति की तरफ से “चोर मचाए शोर” मोर्चा निकाला जाएगा. विधायक एवं मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने आदित्य ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि  मिर्ची लग इसलिए मोर्चा निकाल रहा है.

समूह के युवा नेता आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में शनिवार 1 जुलाई को बीएमसी मुख्यालय पर बड़ा मोर्चा निकाला जाएगा. पुलिस ने आदित्य ठाकरे के नेतृत्व वाले इस मार्च को इजाजत देने से इनकार कर दिया है. लेकिन फिर भी ये मार्च निकाला जाएगा. लेकिन इस मार्च का जवाब अब महायुति देगी. बीजेपी की ओर से ‘चोर मचाए शोर’ नारे के साथ यह मार्च निकाला गया है. बीजेपी के इस मार्च में शिवसेना और रिपाई के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

बांद्रा पश्चिम विधानसभा से विधायक आशीष शेलार ने कहा कि. महायुति की यह पदयात्रा अलग-अलग जगहों से शुरू होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशीष शेलार ने कहा कि आदित्य ठाकरे के मार्च के जवाब में बीजेपी युवा मोर्चा नरीमन पॉइंट स्थित बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय से मार्च शुरू करेगी, जिसके बाद मार्च पुलिस कमिश्नर के दफ्तर तक जाने की कोशिश करेगी.

महिलाओं का मार्च दादर के स्वामी नारायण मंदिर से शुरू होगा. शेलार ने कहा कि महिला मार्च करने वाले लोग पुलिस आयुक्त के पास जाकर पूछेंगे कि कोविड घोटाला मामले में कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई.
आशीष शेलार ने आलोचना की है कि आदित्य ठाकरे का मोर्चा उनके अपने पापों, भ्रष्टाचार, दुष्कर्मों, अत्याचारों, स्वयं थोपी गई जांचों पर पर्दा डाल रहा है. लेकिन मुंबईकरों से सवाल पूछने का काम मुंबई बीजेपी करेगी. साथ ही यह आंदोलन सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि शिवसेना और रिपाई की ओर से भी किया जाएगा. आशीष शेलार ने जानकारी दी है कि दोनों पार्टियां इस आंदोलन में हिस्सा लेंगी.

शिव सेना ठाकरे गुट कल यानी शनिवार 1 जुलाई को बीएमसी मुख्यालय पर बड़ा मोर्चा निकालने जा रहा है. इस मोर्च का नेतृत्व आदित्य ठाकरे करेंगे और इसमें ठाकरे समूह के नेता हिस्सा लेंगे. इस मार्च की घोषणा 20 जून को ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने की थी. उन्होंने मुंबई महानगरपालिका के शासन-प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुंबई महानगरपालिका की जमा राशि यानी जनता के पैसों को बर्बाद किया जा रहा है. उद्धव ठाकरे ने कहा था कि यह मोर्च उनसे जवाब मांगने के लिए निकाला जाएगा.

Related Articles

Back to top button