Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

बीएमसी अस्पतालों में दवा खरीद भ्रष्टाचार की होगी जांच

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिए जांच का आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगर पालिका (BMC Hospitals ) के अस्पतालों एवं दवाखानों के लिए दवा खरीद में हुई अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जांच कराने की घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे chief minister Eknath Shinde) announced inquiry) ने की है. भाजपा विधायकों ने विधानसभा में बीएमसी में दवा खरीद घोटाले का मुद्दा उठाया था. इनसाइट न्यूज स्टोरी ने सबसे पहले बीएमसी सेंट्रल परचेजिंग विभाग के टेंडर में घोटाले का खुलासा किया था.

बीएमसी अस्पतालों के अधिकांश दवाएं सीपीडी विभाग द्वारा खरीदी जाती हैं. हैंड ग्लव्ज, मास्क खरीदने के लिए निकाली गई निविदा में बाजार भाव से की गुना अधिक कीमत पर खरीदा जा रहा था. इसके लिए एक विशेष ठेकेदार को टेंडर दिया गया था. इनसाइट न्यूज स्टोरी के खुलासे के बाद हैंड ग्लव्ज और एन 95 मास्क खरीद की निविदा के रद्द कर दिया गया है. लेकिन बीएमसी के सेंट्रल परचेजिंग विभाग के अधिकारियों ने पर्दे के पीछे बीएमसी अस्पतालों को  बढ़ी कीमत पर दवाएं खरीदने का सर्कुलर जारी कर दिया.

नागपुर में चल रहे राज्य विधान मंडल के शीतकालीन अधिवेशन के दूसरे दिन भाजपा विधायक आशीष शेलार ने सवाल पूछा कि बीएमसी में दवा खरीदी में बरती गई अनियमितता की सरकार क्या कार्रवाई करेगी. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जांच कराने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दवा खरीदी में बरती गई अनियमितता की जांच की मांग को मान्य करते हुए आश्वस्त किया कि अस्पतालों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री शिंदे ने लिखित उत्तर में कहा कि जिस तरह 5000 स्वच्छता दूतों की नियुक्ति की जाने वाली है उसी तरह 5500 आशा वर्कर्स की भी नियुक्ति की जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button