
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. फरवरी में होने वाले चुनाव में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव में उतरने की घोषणा पहले ही कर चुकी है. राज्य में महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस भी शामिल है. लेकिन बीएमसी में सत्ताधारी पार्टी की नीतियों का मुखर होकर विरोध करती है. अपनी सीटों को बढ़ाने के लिए कांग्रेस अभी तैयारी में लग गई है. पार्टी वॉर्डों में आब्जर्वर नियुक्त करने का काम शुरु कर दिया है।
वॉर्डों क्रमांक 174 सायन कोलीवाड़ा के लिए पार्टी ने पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता आर के यादव यानी राम कृपाल केदारनाथ यादव को आब्जर्वर बनाया है. आर के यादव को इस वॉर्ड की भौगोलिक सीमाओं के साथ मतदाताओं के बारे में अच्छी जानकारी है. यादव की वॉर्ड में मजबूत पकड़ होने से कांग्रेस को फायदा मिलेगा.




