Breaking Newsमुंबई
जौनपुर के मड़ियाहूं में जमीनी विवाद, चचेरे भाई ने मुंबई में मचाया खूनी खेल
दो गोली से नहीं गई जान तो चाकू सिर पर घपाघप वार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील के घरौरा रामपुर गांव में एक परिवार के बीच जमीनी विवाद को लेकर मुंबई के कल्याण में देर रात खूनी खेल खेला गया. कल्याण के कटेनमोली इलाके में बुधवार रात 12 बजे रंजीत दूबे नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. यह घटना यहां नाना पावशे चौक पर घटी. रंजीत दुबे की हत्या उसके चचेरे भाई राम सागर दूबे ने कर दी. (Land dispute in Madiyahun of Jaunpur, cousin created bloody game in Mumbai)
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार मध्य रात्रि के आसपास घटित हुई. रंजीत दुबे और राम सगर दूबे के परिवारों के बीच गांव की जमीन को लेकर दो साल से विवाद चल रहा था. मृतक रंजीत दूबे के पिता आद्या प्रसाद दूबे चार भाई हैं जिनमें दो भाई कल्याण में रहते हैं. देर रात सागर ने अपने चचेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद कोलसेवाडी पुलिस (कल्याण पुलिस) ने राम सागर के खिलाफ मामला दर्ज कर ,कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया.
घटना के बाद रंजीत दुबे की बहन ने मीडिया से बात की. उसने विस्तार से बताया कि यह पूरी घटना कैसे घटी. उसने कहा कि राम सागर ने मेरे बड़े भाई को मार डाला. रामसागर ने रंजीत पर दो गोली चलाई. एक गोली उसके पैर में लगी. वह पास की लवकुव इमारत में घुस गया. भाग कर पांचवें महले पर पहुंचा और वहीं गिर कर बेहोश हो गया. उसके बाद राम सागर और उसके साथियों ने चाकू से रंजीत के सिर में 8-10 बार वार कर मार दिया.
रंजीत की मां आशा देवी और पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. कुछ दिन पहले राम सागर ने रंजीत के माता पिता पर हमला कर उनके पैर तोड़ दिए थे. जिसके बाद रंजीत भी रामसागर के घर जाकर पिटाई की थी. लेकिन एक परिवारों के बीच वैमनस्यता इतनी बढ़ गई कि राम सागर ने चचेरे भाई की हत्या कर दी. कोलसेवाडी पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है और सबका ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि राम सागर की जांच से आगे क्या जानकारी सामने आएगी.