Breaking Newsदेश

केरल में अनुमान से तीन दिन पहले धमका मानसून , आज दोपहर से हो रही जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. केरल में मानसून (Monsoon 2024) का आगमन हो गया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि केरल में 1 जून को मानसून दस्तक देगा लेकिन वहां तीन दिन पहले मानसून आ धमका. आज अपराह्न तीन बजे से हो रही जोरदार बारिश के कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.  (Monsoon arrived in Kerala three days before forecast, heavy rains since this afternoon, Meteorological Department issued red alert)

 केरल में दो दिन से प्री मानसून बारिश हो रही थी. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि 24 घंटे के भीतर केरल में दाखिल हो जाएगा लेकिन पूर्वानुमान से 12 घंटे पहले ही मानसून ने केरल में दस्तक दे दी. केरल में मंगलवार दोपहर बाद से जोरदार बारिश हो रही है. 50 किमी अधिक रफ्तार की हवाओं के साथ हो रही बारिश के कारण अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
 देश में मानसून के आगमन की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही थी. उत्तर भारत में गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूट गए. राजस्थान, दिल्ली में पारा 50 डिग्री को पार कर गया. इस भीषण गर्मी के इंसानों के साथ पशु पक्षियों की जान पर आफत बन आई थी. मानसून के आगमन से अगले कुछ दिनों में तपती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.

Related Articles

Back to top button