Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

65 वर्ष से अधिक आयु वालों को हज यात्रा पर रोक

शर्तो के साथ सऊदी ने दी हज यात्रा की अनुमति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. सऊदी हुकूमत ने कोरोना संकट को देखते हुए शर्तों के साथ हजयात्रा 2022 के लिए हरी झंडी दे दी है. लेकिन हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले बुजुर्गों की उम्मीदों को झटका लगा है. सऊदी अरब सरकार ने 65 साल  (65 years of age banned)  से अधिक उम्र के हज यात्रियों (Haj pilgrimage) के हज यात्रा करने पर रोक लगा दी है. ऐसे में प्रदेश से बुजुर्ग श्रेणी के करीब 300 से ज्यादा आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे.

कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से हज यात्रा भी प्रतिबंधों के दायरे में थी. अधिकतम 10 लाख लोगों को ही हज यात्रा की अनुमति दी गई थी. कोरोना की वजह से केवल 60 हजार सऊदी नागरिकों को हज यात्रा की अनुमति थी. कोरोना से पहले दुनिया भर से 25 लाख लोगों को हज यात्रा की अनुमति मिलती थी.

सऊदी अरब सरकार की ओर से हज के लिए नई गाइडलाइन जारी होने के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी किया है. इसके मुताबिक 20 अप्रैल 2022 तक अधिकतम 65 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे आवेदक ही हज यात्रा पर जा सकेंगे.
नई गाइडलाइन के मुताबिक हज यात्रा के लिए आवेदन देने वाले आवेदक  कोविड की आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही वह हज यात्रा पर जा सकेगा. यह रिपोर्ट रवानगी से 72 घंटे पहले की ही मान्य होगी. हज यात्रियों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना भी अनिवार्य है. दोनों खुराक लेने पर ही यात्रा पूरी होगी.

हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुताबिक हज यात्रा पर जाने के लिए उत्तर प्रदेश से 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग श्रेणी में करीब 372 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सऊदी सरकार द्वारा बुजुर्गों पर रोक के कारण यह लोग हज यात्रा नहीं कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर से इस आयु के सैकड़ों लोगों ने आवेदन दिया था. लेकिन रोक के कारण उनकी हज यात्रा करने की चाहत पूरी नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button