Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

कितनी भी पार्टियां एकत्र आएं, भाजपा को हरा नहीं सकती: फडणवीस

एआईएमआई नेता ने कहा कांग्रेस- एनसीपी के साथ गठबंधन को तैयार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एआईएमआईएम के साथ गठबंधन के लिए महाविकास आघाड़ी दलों के बीच चर्चा चल रही है. राकांपा नेता स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ औरंगाबाद में एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील की बैठक हुई. इस बैठक में शिवसेना नेता संजय राउत भी थे.जिसके बाद जलील ने कहा था कि भाजपा को हराने के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन को तैयार है. इस विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में कोई भी एकसाथ आ जाएं, अब भाजपा को नहीं हरा सकती हैं.
कट्टर मुस्लिमवादी पार्टी कही जाने वाली ऑल इंडिया इत्तेहादुल मजलिस ए मुस्लमीन (AIMIM)  के सांसद इम्तियाज जलील ने महाराष्ट्र में भाजपा को हराने के आघाड़ी दलों के साथ गठबंधन करने की तैयारी दिखाई है.
      इस फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना ने हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे छोड़ कर ‘ जनाब बालासाहेब ठाकरे ‘ स्वीकार कर लिया है. फडणवीस ने कहा कि एआईएमआईएम अवश्य महाविकास आघाड़ी के साथ जाए. भाजपा के खिलाफ हराने के लिए यह सब शुरु रहता है. जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. हमारे काम जो कर रहे हैं जनता उसे देख रही है. कितनी भी पार्टियां एकत्र है जाएं भाजपा को नहीं हरा सकती हैं.
 संजय राउत ने कहा कि इम्तियाज जलील एआईएमआईएम के सांसद हैं. हमारी उनके साथ मिटिंग होती है इसका मतलब यह नहीं कि हम उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं. एआईएमआईएम के साथ गठबंधन को हम सोच भी नहीं सकते. भाजपा और एआईएमआईएम का भाजपा के साथ सीक्रेट एलायंस है जो उत्तर प्रदेश चुनाव में दिखाई पड़ गया.

Related Articles

Back to top button