Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

मविआ सरकार में देवेंद्र फडणवीस, गिरिश महाजन को गिरफ्तार करने की थी साजिश

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सनसनीखेज खुलासा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. राज्य विधानसभा का कल (सोमवार) से बजट सत्र ( Maharashtra Budget 2023) शुरू होगा. इस बजट की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde Exposed MVA Conspiracy) ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने देवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन को जेल में डालने की साजिश रची थी. मुख्यमंत्री शिंदे के इस खुलासे से महाराष्ट्र में हड़कंप मच गया है. मुंबई बजट सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. (Conspiracy to arrest Devendra Fadnavis, Girish Mahajan in Mavia government)

राज्य का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है. इस बजट सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा है कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने झूठे आरोप में देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन को जेल में डालने का षड्यंत्र रचा था.

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि जिन्होंने जब यह साजिश रची थी, उस समय मैं भी महाविकास आघाड़ी सरकार का हिस्सा था. लेकिन मैं कोई मुख्यमंत्री या गृह मंत्री नहीं था. हालांकि उन्होंने यह भी दृढ़ता से कहा है कि मैंने ऐसा नहीं होने दिया. दिलचस्प बात यह है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे,  मुख्यमंत्री ने फडणवीस के सामने महाविकास आघाड़ी सरकार पर ये आरोप लगाए.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को उनके भोजन करते समय उठा कर थाने ले गए. उन्हें इतनी जल्दबाजी क्यों थी? एक्ट्रेस केतकी चितले, विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा को जेल में डाला गया.  मैं यह सब जानता हूं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चेतावनी दी कि महा विकास आघाड़ी सरकार एक तरह से भाजपा नेताओं से नफरत कर रही है.

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि अजित पवार आरोप लगा रहे हैं कि हमने विज्ञापन के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च किए. विज्ञापन के लिए 245 करोड़ की योजना अजित पवार ने अपने समय में बनाई थी. मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी के विज्ञापन पर कितने करोड़ खर्च किए गए? अब हम पर सवाल उठा रहे हैं, महाराष्ट्र आपका है  7 महीने में 50 करोड़ खर्च, इसमें बुरा मानने की क्या वजह है? हम काम कर रहे हैं. हम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं ला रहे हैं. शिंदे ने कहा कि सरकार की योजना नागरिकों तक पहुंचनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button