Breaking News

राज्य में बारह हजार से ज्यादा स्कूलों में किया गया भारतमाता पूजन कार्यक्रम

मुंबई के भी 400 स्कूलों में हुआ पूजन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.  अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षा महासंघ और महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के तहत स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे देश के एक लाख से अधिक स्कूलों और राज्य के बारह हजार से अधिक स्कूलों में 1 अगस्त को (Bharat Mata Pooja)भारत माता पूजन किया गया.
देश अपनी आजादी के पचहत्तर साल पूरे कर रहा है. महाराष्ट्र में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं महाराष्ट्र शिक्षक परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अनुसार प्रभात फेरी, भारत माता पूजन, भारत माता आरती गायन, सैनिक सम्मान कार्यक्रम, स्वतंत्रता पर व्याख्यान, परोपकारी लोगों द्वारा छात्रों को भोजन वितरण आदि का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की योजना देश और राज्य स्तर पर बड़े पैमाने पर बनाई गई थी. भारत माता की छवियों को राज्य के लगभग बारह हजार स्कूलों में पहुंचाया गया. मुंबई के स्कूलों में भारत माता शिक्षा परिषद ने स्कूलों में  प्रतिमाओं को पहुंचाया था. सभी स्कूलों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाया.
डीएस हाई स्कूल के 400 छात्रों ने सायन मुंबई में प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा निकाली, स्कूल में देशभक्ति गीत गाकर भारत माता को प्रणाम किया. प्रधानाध्यापक विष्णु सरावले ने स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी सुनाई, स्थानीय रोटेरियन सचिन शाह, पुलिस निरीक्षक हिरलेकर, जगताप, पुलिस निरीक्षक क्रांति पाटिल, सामाजिक कार्यकर्ता पांड्या, शिक्षक परिषद के पदाधिकारी शिवनाथ दराडे ने कार्यक्रम के आयोजन और उद्देश्य को रेखांकित किया.
महाराष्ट्र राज्य शिक्षा परिषद मुंबई के महासचिव शिवनाथ दराडे ने बताया कि इसी तरह बोरीवली में कार्यक्रम में 25 स्कूलों के छात्र एक साथ जम होकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया.इसमें वेणुनाथ कडू सुहास हिरलेकर, उल्हास वडोदकर मौजूद थे. लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि और कई स्कूलों में भारत माता पूजन अमृत महोत्सव का आयोजन महाराष्ट्र के सभी जिलों के 12 हजार स्कूलों में किया गया.

Related Articles

Back to top button