Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

शिवसेना नेता अनिल परब की संपत्ति कुर्क

पूर्व परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ ED का एक्‍शन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ ED ने एक्‍शन लेते हुए 10.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. (Shiv Sena leader Anil Parab’s property attached)

महाराष्ट्र के पूर्व परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने अनिल परब, साई रिज़ॉर्ट एनएक्स और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 10.20 करोड़ रुपए की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की गई है. जो संपत्ति ईडी ने कुर्क की है, वो जमीन के रूप में है, और रत्नागिरी में दापोली-मुरुड के गट नंबर 446 में है. जिसे लगभग 42 गुंठा बताया जा रहा है.

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, कुर्क की गई संपत्ति वाली भूमि की कीमत 2,73,91,000 रुपए है, वहीं बताया जा रहा है कि उक्त जगह जहां साई रिज़ॉर्ट एनएक्स बनाया गया है, उस भूमि का मूल्य 7,46,47,000 रुपए हैं. साई रिजॉर्ट एनएक्स के अवैध निर्माण के संबंध में कई शिकायतें सामने आई थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

Related Articles

Back to top button