Breaking NewsExclusive Newsदिल्ली
गोवा और मणिपुर में मुख्यमंत्री नहीं बदलेगी बीजेपी
दिल्ली हाईकमान ने लिया यह फैसला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने दो दिन के मंथन के बाद गोवा और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों को रिपीट करने का निर्णय लिया है. पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा ने चार राज्यों में जीत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी 2.0 पर भी लगभग मुहर लग गई है. हालांकि अभी अंतिम घोषणा नहीं की गई है.
सावंत की लगी लॉटरी
भाजपा ने गोवा के मुख्यमंत्री रहे प्रमोद सावंत को दोहराने का निर्णय लिया है. प्रमोद सावंत के कारण पार्टी को गोवा में 20 सीटें मिली थी. दो निर्दलीयों के समर्थन से वहां सरकार बनायी जा रही है.
एन बीरेन सिंह बने रहेगी सीएम
इसी तरह मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह पर पार्टी ने दुबारा मुख्यमंत्री पद के लिए भरोसा जताया है. मणिपुर में भाजपा को जबरजस्त सफलता मिली थी.
पार्टी के बड़े नेताओं से मिले धामी
उत्तराखंड में भी भाजपा को भारी जीत मिली लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री रहे पुष्कर सिंह धामी 6000 वोटों से चुनाव हार गये. यहां पर पार्टी हाईकमान किसे मुख्यमंत्री बनायेगा अभी निर्णय नहीं लिया जा सका है. धामी मंगलवार को राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी के साथ गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. धामी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर उत्तराखंड में प्रदर्शन भी किये जा रहे हैं. पार्टी ने तय किया है कि होली के बाद शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.




