Breaking Newsदिल्ली

चक्रवात ने पकड़ी रफ्तार, 25 किमी गति से बढ़ रहा आगे

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बरसात की संभावना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 दिल्ली. पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठे गंभीर चक्रवाती तूफान ‘असनी’ ,जिसे आसनी कहा जाता है, (Severe Cyclonic Storm ‘Asani’) दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर पिछले 06 घंटों के दौरान 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है.
आईएमडी अधिकारी के अनुसार, 09 मई को 0530 बजे IST पर केंद्रित था. पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अक्षांश 13.7°N और देशांतर 86.3°E के पास, कार निकोबार (निकोबार द्वीप समूह) के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में लगभग 870 किमी, पोर्ट ब्लेयर (अंडमान द्वीप समूह) से 730 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में, 550 किमी दक्षिण-पूर्व में विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) और पुरी (ओडिशा) से 680 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व तक पहुंच गया है.
आईएमडी अधिकारी ने बताया कि इस चक्रवाती तूफान के 10 मई तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद, इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
कई राज्यों में तूफानी बारिश
इस चक्रवाती तूफान के कारण कई राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते एक बार फिर बारिश देखने को  मिल सकता है.
 मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात असनी धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इस कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में  तूफानी बारिश देखने को मिल सकती हैं. असनी के  11 और 12 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचाने की संभावना व्यक्त की गई है.
उत्तर प्रदेश के बलिया, मऊ ,आजमगढ़ , महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, गोरखपुर,, बलरामपुर, और श्रावस्ती समेत आसपास के जिलों में 14 मई तक हल्की बरसात सकती है.

Related Articles

Back to top button