Breaking Newsमुंबई
बारिश के बीच पांचवें दिन के बप्पा का विसर्जन, गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गूंजी मुंबई
रात 12 बजे तक 789 सार्वजनिक 64 हजार घरेलू मूर्तियों का हुआ विसर्जन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Ganesh Visarjan 2023: मुंबई. मुंबई में विराजे गणेश भगवान का पांचवें दिन विसर्जन किया जा रहा है. मुंबई में दोपहर से बरसात हो रही है. बरसात के बीच बप्पा का विसर्जन चल रहा है. रात 12 बजे तक 789 सार्वजनिक और 64,000 घरेलू प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. सड़कों पर ढोल मजीरे, डीजे के साथ नाचते, झूमते लोग गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ विसर्जन कर रहे हैं. (Immersion of Bappa on the fifth day amidst rain, Mumbai echoed with the chants of Ganpati Bappa Morya)
बीएमसी के अनुसार विसर्जन स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. प्राकृतिक विसर्जन स्थलों पर मनपा ने पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध कराए हैं. अधिकारी ने बताया कि विसर्जन मार्गों पर मुंबई पुलिस ने यातायात पर रोक लगा दी है. शाम पांच बजे के बाद केवल गणेश प्रतिमाओं को ले जाने की अनुमति दी गई है.

रात 12 बजे तक कुल 71,826 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था. इनमें से 29,494 प्रतिमाओं को कृत्रिम विसर्जन स्थलों पर विसर्जित किया गया है. पांचवें दिन गौरी गणपति का भी विसर्जन किया जा रहा है. जो सातवें दिन तक चलेगा. जिसमें 7037 गौरी गणपति का विसर्जन किया गया है. पूर्व गृहराज्य मंत्री एवं भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने भी अपने आवास पर बने कृत्रिम तालाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया. वहीं फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर ने भी गणेश मूर्ति का विसर्जन किया.




