Breaking Newsएमएमआरमहाराष्ट्र
पालघर के जव्हार में आमने सामने भिड़ी दो एसटी बस
25 यात्री घायल, पतंगशाह कुटीर अस्पताल में भर्ती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Palghar St Bus Accident मुंबई. पालघर के जव्हार में आज हुए दो एसटी बसों की आमने सामने भिडंत में 25 यात्री घायल हो गए हैं. यात्रियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकाल कर पतंगशाह कुटीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नासिक से सिलवास और जलगांव से सिलवासा बस तेज रफ्तार से आमने सामने टकरा गई. जव्हार सिलवासा मार्ग पर जयसागर डैम के पास यह दुर्घटना हुई.