Breaking Newsमुंबई

सचिनम् हाइट्स दुर्घटना: मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा

आदित्य ठाकरे ने दी जानकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के नानाचौक स्थित सचिनम हाईट्स में शनिवार सुबह आग लगने से 6 (6 killed in kamla building fire 2022) लोगों की मौत और 29 घायल हो गए. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. ( Gov will give 5 lac compenstain) युवा नेता और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने यह जानकारी दी.

इमारत में आग लगने के बाद बचाए गए घायलों को एच एन रिलायंस और वोक्हार्ड अस्पताल ने घायलों को भर्ती करने से इनकार कर देने की खबर आई थी. उस आदित्य ठाकरे ने कहा कि दोनों अस्पतालों ने संपर्क कर बताया है कि दोनों अस्पतालों ने घायलों में से कुछ को भर्ती कर उनका इलाज किया है.

इमारत में लगी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवान 21 फायर इंजन और 11  जंबो टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया.  मुंबई फायर ब्रिगेड चीफ हेमंत परब ने बताया कि एसी में शार्ट सर्किट. होने के कारण आग लगने की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में फायर सिस्टम होने के बाद भी जरूरत पर क्यों नहीं चला इसकी जांच की जाएगी.

बीएमसी के अनुसार इस आगजनी में घायल कुल 29  लोग घायल हुए थे जिनमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी हैं. इमारत से फंसे अन्य सभी 90 लोगों को बचा लिया गया है.

Related Articles

Back to top button