Breaking Newsमुंबईराजनीति

दशहरा रैली: शिवाजी पार्क के लिए शिवसेना के दोनों गुटों ने किया दावा, मनपा अधिकारियों की बढ़ी टेंशन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

ShivSena Dussehra Rally मुंबई. पिछले साल की तरह इस वर्ष भी दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क मैदान पर शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा दावा किए जाने से विवाद पैदा हो गया है. दोनों गुटों के दावे से मनपा अधिकारी टेंशन में आ गए हैं. शिवाजी पार्क मैदान किसे दिया जाएगा इसका निर्णय अभी नहीं किया गया है. (Dussehra Rally: Both factions of Shiv Sena claimed Shivaji Park, tension increased among Municipal Corporation officials)

शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ( यूबीटी) और शिंदे गुट की शिवसेना ने मनपा को पत्र लिखा है. पिछले वर्ष दोनों गुटों के बीच हुए विवाद के बाद मनपा ने शिवाजी पार्क दशहरा रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. शिवसेना ने यूबीटी ने मुंबई हाईकोर्ट का रुख किया. हाईकोर्ट ने उद्धव गुट को रैली करने की अनुमति देने के बाद विवाद थम गया था.

अब रैली करने वही विवाद एक बार पैदा हो गया है. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने सन 1966 में दशहरा रैली की शुरुआत की थी. तब से शिवाजी पार्क में शिवसेना की दशहरा रैली अखंडित चली आ रही है. शिवसेना में विभाजन के बाद दोनों गुटों ने शिवाजी पार्क पर दशहरा रैली का दावा किया था. वहीं विवाद एक बार फिर पैदा हो गया है. मनपा में अभी किसी भी गुट को रैली की अनुमति नहीं दी है. इस बार 24 अक्टूबर को दशहरा है. दशहरा रैली को लेकर मनपा का रूख क्या होगा आने वाले दिनों में पता चलेगा. क्या फिर यह मामला हाईकोर्ट को ही सुलझाना पड़ेगा ? फिलहाल रैली करने के दोनों गुटों के दावे से तनाव बढ़ गया है.

 

Related Articles

Back to top button