आज 38 हजार करोड़ रुपए की इन परियोजनाओं का पीएम करेंगे भूमिपूजन
मेट्रो परियोजना, एचबीटी दवाखानों का लोकार्पण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार (Maharashtra Government) गठन के बाद पहली बार मुंबई आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) नये वर्ष में मुंबई ,ठाणे में 38000 करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे. (Today PM will perform Bhumi Pujan of these projects worth 38 thousand crores) इनमें प्रमुख रुप से मुंबई में बनने वाले गोरेगांव, ओशिवारा और भांडुप अस्पताल, एसटीपी प्रोजेक्ट, सड़क, एचबीटी दवाखाना, ठाणे में कैंसर अस्पताल शामिल हैं. साथ ही मेट्रो 2 और 7 के विस्तारित प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे.
भांडुप मल्टीस्पेशलिटी मनपा अस्पताल
भांडूप के नाहूर गांव में बनने वाले मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की जिसकी क्षमता 360 बिस्तरों की होगी पीएम भूमिपूजन करेंगे. 71,547.66 वर्ग किमी क्षेत्र में बनने वाले इस अस्पताल को बेसमेंट के साथ 11 फ्लोर, का बनाया जाएगा. अस्पताल में एक विशाल पार्किंग जिसमें एंबुलेंस सहित 103 वाहन खड़े किए जा सकेंगे. प्रस्तावित अस्पताल में मेडिकल सर्जरी, स्त्री रोग, प्रसूति, ट्रामा, पीडियाट्रिक्स, नियोनेटोलॉजी, कान-नाक-गला, नेत्र विज्ञान और दुर्घटना के लिए होंगे. यहां एक्स-रे, सोनोग्राफी, डायलिसिस सेंटर, सिटी स्कैन, एमआरआई स्कैन, उन्नत प्रयोगशाला, ब्लड बैंक और कीमोथेरेपी वार्ड भी होंगे.अस्पताल 2025 में बनकर तैयार होगा.
गोरेगांव का सिद्धार्थ नगर अस्पताल
मनपा गोरेगांव पश्चिम सिद्धार्थनगर में 306 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण करने जा रहा है. पीएम इसकी आधारशिला रखेंगे. यह अस्पताल 50,139 वर्गमीटर क्षेत्र में बनेगा. अस्पताल बेसमेंट सहित कुल 20 मंजिला होगा. 306 बेड वाले इस अस्पताल में से 220 बिस्तर चिकित्सा विभाग, शल्य चिकित्सा, आर्थोपेडिक्स, बाल रोग, स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग, कान-नाक-गला, नेत्र विज्ञान के लिए होंगे. 55 बेड आईसीयू 31 इंटेंसिव केयर बेड, यूरो सर्जरी, कीमोथेरेपी, कार्डियोलॉजी, डायलिसिस के लिए होंगे.
ओशिवरा प्रसूति अस्पताल
बीएमसी ‘के वेस्ट’ विभाग के ओशिवारा गांव इलाके में एक भूखंड पर 152 बिस्तरों वाले प्रसूति अस्पताल निर्माण करने जा रहा है. अस्पताल 13,505.15 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनेगा. 13 फ्लोर वाले प्रसूति अस्पताल में प्रसूति वार्ड, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर वार्ड, स्त्री रोग और परिवार कल्याण विभाग, कैंसर जांच और उपचार विभाग, आईसीयू, एनआईसीयू, सर्जरी कक्ष आदि होंगे. निसंतान दंपतियों के लिए आईवीएफ क्लीनिक, ब्लड बैंक, मेडिकल वार्ड, एनआईसीयू, एमआईसीयू, मिल्क बैंक आदि सुविधाओं के साथ आधुनिक जांच एवं इलाज की सुविधा भी होगी. मेडिकल जांच के लिए इस प्रसूति अस्पताल में ब्लड टेस्ट, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होने वाली हैं.
7 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
मुंबई में 7 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन भी किया जाएगा. यह ट्रीटमेंट प्लांट वर्ली, बांद्रा, धारावी, वर्सोवा, मलाड, भांडुप और घाटकोपर में बनाए जाएंगे. इन सभी सात सीवेज उपचार केंद्रों की संयुक्त क्षमता प्रतिदिन 246.40 करोड़ लीटर या 2 हजार 464 मिलियन लीटर सीवेज को संसाधित करने की होगी. इन पर 26000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. मलजल को स्वच्छ कर पानी समुद्र में छोड़ दिया जाएगा और बचे हुए बायोगैस से बिजली बनाई जाएगी.
397 किमी सीमेंट कांक्रीट सड़क
मुंबई में सीमेंट कांक्रीट की 397 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा जिस पर 6,079 करोड़ खर्च होंगे. इन सड़कों में 72 किमी लंबी शहर, पूर्वी उपनगर में 71 किमी और पश्चिमी उपनगर में 254 किमी लंबी सड़कें बनने जा रही हैं.
फेरीवालों को ऋण मुक्त ब्याज
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत मुंबई के 1 लाख फेरीवालों को ब्याज मुक्त 10 हजार रुपए ऋण दिया जाएगा. प्रधानमंत्री के हाथों फेरीवालों को राशि सौंपने की शुरुआत की जाएगी. एक साथ एक लाख फेरीवालों के खाते में 10,000 रुपए ट्रांसफर किया जाएगा.
हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे दवाखाना
प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में तैयार किए गए 20 नए एचबीटी दवाखानों का लोकार्पण करेंगे. 17 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों 24 दवाखानों का लोकार्पण किया था.
–




