समुद्री बीचों की सफाई में जुटी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
राज ठाकरे पुत्र अमित ठाकरे ने शुरु की मुहिम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गणेश विसर्जन के बाद समुद्री बीचों पर जमा हुए कचरे की सफाई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जुट गई (Maharashtra Navnirman Sena engaged in cleaning sea beaches)है. राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे की अगुवाई में सफाई अभियान शुरु किया गया है. मनसे पदाधिकारी, कार्यकर्ता मुंबई एवं आस पास के 13 बीचों की सफाई में जुट गए हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता, महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष अमित ठाकरे ने आज ‘अपना समुद्री किनारा, अपना उत्तरदायित्व’ अभियान में सक्रिय भाग लिया. कई पर्यावरणविदों के साथ अमित ठाकरे ने दादर समुद्र तट पर रेत और निर्मल्य में निहित गणेश प्रतिमाओं के अवशेषों को उठाकर समुद्र तट की सफाई की. इस अवसर पर उनके साथ पार्टी नेता नितिन सरदेसाई, महासचिव संदीप देशपांडे, महाराष्ट्र नवनिर्माण पर्यावरण सेना के अध्यक्ष जय श्रृंगारपुरे, पार्टी के उपाध्यक्ष यशवंत किल्लेदार, कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया.
इस शनिवार की सुबह मुंबई के गिरगांव, दादर, माहिम, बांद्रा, जुहू, वर्सोवा, अक्सा, रायगढ़ जिले के उरण, वर्सोली, नगांव, अलीबाग, मुरुड, रत्नागिरी के मांडवी में सुबह 8 से 10 बजे के बीच पार्टी द्वारा चलाए गए समुद्र तट सफाई अभियान में पार्टी के पदाधिकारियों, कई नागरिकों और छात्रों ने भाग लिया. उन सभी ने गणेश विसर्जन के बाद समुद्र के ज्वार-भाटे के कारण किनारे पर आई गणेश प्रतिमाओं और निर्मल्य के अवशेषों को एकत्र कर स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया.
विसर्जन के बाद समुद्र में विसर्जित किए गए गणेश प्रतिमाओं के अवशेष हाईटाइड के साथ किनारे पर आ जाते हैं. मनपा के साथ की एनजीओ हर साल बीचों की सफाई करते हैं. पहली बार मनसे तटों पर जमा कचरे को हटाने के लिए सफाई अभियान चलाया है.