
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भाजपा नेता किरीट सोमैया के ड्राइवर के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. शिवसेना नेता पूर्व महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. सोमैया के ड्राइवर पर आरोप है कि उसने प्रदर्शन कर रहे शिवसैनिकों पर गाडी चढ़ाई थी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

राणा दंपत्ति को 14 दिन की हिरासत
इस बीच सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नवनीत राणा को भायखला स्थिति महिला कारागार में भेज दिया गया है.जबकि रवि राणा को कहां रखा जाएगा इस पर अभी निर्णय नहीं किया गया है. रवि राणा को सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में रखा गया है.
पति पत्नी पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है. राणा दंपत्ति की तरफ से जमानत की अर्जी दी गई थी लेकिन कोर्ट ने कहा कि जमानत की अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी. तब तक दोनों को जेल में ही रहना होगा. राणा दंपत्ति के अधिवक्ता रिजवान मर्चेंट ने कहा कि सरकारी अभियोजक प्रदीप घरत राणा दंपत्ति के कथित तौर पर कहे गए एक शब्द भी कोर्ट को नहीं बता सके. दोनों को रिमांड पर लेने के लिए केवल इतना कहा गया कि उन्होंने मातोश्री में में हनुमान चालीसा का पाठ करने के उद्देश्य से तैयारी की थी. कोर्ट ने रिमांड देने से इनकार कर दिया.
किरीट पर किसने पथराव किया हो रही जांच
गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने नासिक के एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि किरीट सोमैया पर पथराव किया गया था. यह पथराव किसने किया इसकी जांच की जा रही है. किरीट सोमैया पर पथराव करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कल की घटना बहुत निंदनीय है.
नितेश राणे की शिवसेना को धमकी
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के विधायक पुत्र नितेश राणे ने मुख्यमंत्री से कहा कि 24 घंटे के लिए पुलिस को हटा लें, फिर देखेंगे कि क्या होता है. राणे ने कहा कि इस प्रकार पुलिस की सुरक्षा लेकर हमला करते हैं इसी को उद्धव ठाकरे की शिवसेना कहते हैं. राणे ने कहा कि पत्थर मारने वाले को पत्थर से ही जवाब दिया जाएगा.