आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पनवेल. देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार मास्क लगाने को लेकर सभी (It is mandatory to wear mask in Raigad district) जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया है. राज्य सरकार के आदेशानुसार रायगड जिलाधिकारी के निर्देश पर निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. पद्मश्री एस बैनाडे ने मास्क लगाने के लिए सर्कुलर जारी किया है.
इस सर्कुलर में कहा गया है कि 26 दिसंबर से रायगड जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, अर्धसरकारी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
गौरतलब हो कि चीन, जापान,फ्रांस आदि देशों में कोरोना के बीएफ 7 वेरिएंट का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. केंद्र सरकार ने लोगों से मास्क लगाने का निर्देश दिया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मन की बात में मास्क लगाने सहित कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की थी. दुनिया में तहलका मचाने वाले बीएफ 7 वेरिएंट के चार मरीज भारत में भी पाए गए हैं. हालांकि बीएफ 7 से संक्रमित सभी मरीज ठीक हो चुके हैं.
मास्क लगाने सख्ती फिलहाल सरकारी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को की गई है. कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो आम नागरिकों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा. लॉकडाऊन से बचने के लिए आप भी मास्क पहनना शुरू कर दें जिससे कोरोना की चौथी लहर रोकने में मददगार साबित हो सके.