Breaking Newsदिल्लीधर्म

घर पर लगाएं केसरिया ध्वज , शाम में दीपक जलाकर मनाएं हिंदू नववर्ष

सोशल मीडिया पर नववर्ष शुभकामनाओं की बाढ़

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरु हो रहे हिंदू नववर्ष की  शुभकामनाओं से सोशल मीडिया पट गया है. हिंदू नववर्ष मनाने के लिए देश भर में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ट्विटर, फेसबुक,वाट्स एप सहित तमाम प्लेटफॉर्म पर हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाने की अपील की जा रही है. जिसमें घर पर केसरिया ध्वज लगाने और शाम को घर के बाहर दीप जलाना भी शामिल है. इसी दिन से चैत्र नवरात्र भी शुरु हो रहा है.
हिंदू नव वर्ष यानी नया संवत्सर 2079 शनिवार 2 अप्रैल से शुरु हो रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के ही दिन ब्रह्मा जी ने धरती की संरचना की थी. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इस बार नववर्ष शनिवार के दिन पड़ने के कारण विक्रम संवत 2079 में दुर्लभ योग बन रहा है. इस संवत्सर का नाम नल होगा.नववर्ष के राजा शनिदेव होंगे और गुरुदेव बृहस्पति मंत्री होंगे. मान्यताओं के अनुसार सप्ताह के जिस दिन से नव संवत्सर की शुरुआत होती है वहीं ग्रह वर्ष का राजा होता है.
नवसंवत्सर की विशेषता
इस नवसंवत्सर की विशेषता यह है कि संवत 2079 की शुरुआत में मंगल और राहु केतु अपनी उच्च राशि में विराजमान रहेंगे. शनिदेव भी अपने प्रिय राशि मकर में मौजूद रहेंगे. हिंदू नववर्ष की कुंडली में शनि और मंगल की युति होने से भाग्य में वृद्धि होगी और धन लाभ हो सकता है. ऐसे में मिथुन, कन्या, तुला और धनु राशियों को बहुत शुभ परिणाम सामने आने वाले हैं. वहीं, इस वर्ष रेवती नक्षत्र का खास संयोग बनने के कारण व्यापार में मुनाफा हो सकता है.
वर्षारंभ मनाने का नैसर्गिक कारण
भगवान श्रीकृष्ण अपनी विभूतियों के संदर्भ में बताते हुए श्रीमद्भगवद्गीता में कहते हैं
बृहत्साम तथा साम्नां गायत्री छन्दसामहम् । मासानां मार्गशीर्षोऽहमृतूनां कुसुमाकरः ।। (श्रीमद्भगवद्गीता – 10.35) सका अर्थ है, ‘सामों में बृहत्साम मैं हूं. छंदों में गायत्री छंद मैं हूं. मासों में अर्थात्‌ महीनों में मार्ग शीर्ष मास मैं हूं और ऋतुओं में वसंतऋतु मैं हूं.
सर्व ऋतुओं में बहार लानेवाली ऋतु है, वसंत ऋतु। इस काल में उत्साहवर्धक, आह्लाददायक एवं समशीतोष्ण वायु होती है. शिशिर ऋतु में पेडों के पत्ते झड़ चुके होते हैं, जबकि वसंत ऋतु के आगमन से पेडों में कोंपलें अर्थात नए कोमल पत्ते उग आते हैं, पेड-पौधे हरे-भरे दिखाई देते हैं. कोयल की कूक सुनाई देती है. इस प्रकार भगवान श्रीकृष्णजी की विभूतिस्वरूप वसंत ऋतु के आरंभ का यह दिन है.
प्रधानमंत्री ने दी हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों से परीक्षा पर चर्चा के दौरान हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी.बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए बच्चों से चर्चा की.

Related Articles

Back to top button