Breaking News

केईएम अस्पताल में सरप्राइज विजिट पर पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा, मरीजों का भी जाना हाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज परेल स्थित केईएम अस्पताल का सरप्राइज दौरा किया और यहां की स्थिति का जायजा लिया. (Chief Minister Eknath Shinde reached KEM Hospital on a surprise visit)

इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई के साथ-साथ सामान्य विभाग में इलाज करा रहे मरीजों से भी बातचीत की और उन्हें मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मरीजों से यह भी जाना कि उन्हें किसी मामले में असुविधा तो नहीं हो रही है. इस अवसर पर मनपा अतिरिक्त आयुक्त डॉ सुधाकर शिंदे, केईएम की डीन डॉ संगीता रावत एवं अस्पताल के अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे.

इसके बाद उन्होंने केईएम अस्पताल के छह वार्डों का भी दौरा किया जो पिछले कुछ दिनों से बंद थे. मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों को इस विभाग के बंद होने के सही कारणों को जानने के बाद तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी है और किसी भी तरह की फंड की कमी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने अस्पताल में कुछ स्थानों पर खुले बिजली के तारों को सही ढंग से कवर करने का निर्देश दिया. साथ ही, जब कुछ लोगों ने मरीजों को दिए जाने वाले दूध की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, तो उन्होंने मनपा अधिकारियों को मरीजों को तुरंत अच्छी गुणवत्ता वाला दूध उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

केईएम अस्पताल 100 साल से अधिक पुराना और मुंबई मनपा का प्रमुख अस्पताल है, इसलिए यहां सुविधाएं भी अच्छी गुणवत्ता की होनी चाहिए. इसके अलावा, यदि अस्पताल के छह बंद वार्डों को फिर से खोला जाता है, तो मरीजों के लिए 450 अतिरिक्त बिस्तर उपलब्ध होंगे, जिससे अस्पताल पर दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा और अधिकतम रोगियों को बेहतर चिकित्सा देखभाल मिल सकेगी, उन्होंने निर्देश दिया संबंधित अधिकारी इन वार्डों को जल्द से जल्द शुरू करें.

Related Articles

Back to top button