Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रयागराज
गुड्डू मुस्लिम पर महाराष्ट्र पुलिस का स्पष्टीकरण, पुलिस की सूचना पर पहुंची थी यूपी एसटीएफ, अब लौटे खाली हाथ
यूपी पुलिस को छका रहा गुड्डू मुस्लिम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नासिक.अतीक अहमद (Atique Ahmad) का बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) यूपी पुलिस (Up police) को लगातार छका रहा है. उमेश पाल की हत्या के समय बम फेंक कर लोगों में दहशत पैदा करने वाले गुड्डू मुस्लिम की खोज में यूपी पुलिस जमीन आसमान एक कर दिया है लेकिन, गुड्डू अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है.(Maharashtra Police’s clarification on Guddu Muslim, UP STF had reached on police’s information, now returned empty handed)
गुड्डू मुस्लिम के नासिक में होने की सूचना महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी एसटीएफ को दी थी. जिसके बाद यूपी एसटीएफ उसे लेने नासिक भी पहुंच गई लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा. दरअसल वह व्यक्ति गुड्डू सैयद था. अब पुलिस अपनी सफाई दे रही है.
शनिवार रात 10.30 बजे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अतीक के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की तलाश में उत्तर प्रदेश की एसटीएफ महाराष्ट्र में नासिक जिले में दाखिल हुई थी. यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम के महाराष्ट्र के नासिक जिले में छिपे होने की जानकारी मिली थी. खबर आई कि गुड्डू मुस्लिम को नासिक क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ ने एक जॉइंट ऑपेरशन में गिरफ्तार कर लिया था.
गौरतलब हो कि हत्या होने के पहले अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया था. फ़िलहाल यह बात भी अब राज है कि अशरफ, गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या कहना चाहता था. कहा जा रहा है कि नासिक के एक निजी होटल से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जो कि गुड्डू मुस्लिम है.
नासिक पुलिस ने कहा कन्फूजन हो गया
इस मुद्दे नासिक पुलिस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि जो न्यूज़ वायरल हो रही है वह पूरी तरह से निराधार है. कन्फ्यूजन की तरफ वजह से ऐसा हुआ है. दरअसल दिल्ली पुलिस की एक टीम हथियार से जुड़े एक मामले में वेलकम होटल में काम करने वाले एक वेटर से पूछताछ करने आई थी. देर रात उसे पूछताछ कर उन्होंने वेटर को छोड़ दिया. एक गैंगस्टर के मोबाइल पर इस वेटर का कॉल आया था. वेटर ने बताया कि उसने मिस्ड कॉल वाले नंबर पर दोबारा कॉल किया तो सामने वाले ने गलती से नंबर डायल करने की बात बताई. बस इतनी ही बातचीत एक कॉल पर हुई थी. इस पूछताछ बाद वेटर को जाने दिया गया. ख़ास बात यह है कि वह गुड्डू मुस्लिम नहीं बल्कि गुड्डू सैयद था. गुड्डू नाम कामन होने की वजह से यह गड़बड़ी हुई है. इसके अलावा यूपी एसटीएफ की
किसी टीम ने अब तक हमसे कोई संपर्क नहीं किया है.
बम बनाने में माहिर है गुड्डू मुस्लिम
बम बनाने में महारत हासिल होने की वजह से गुड्डू मुस्लिम, गुड्डू बमबाज के नाम से भी मशहूर है. वह चलती बाइक पर भी बम बना सकता है.उमेश पाल शूट आउट के बाद से ही सोशल मीडिया पर गुड्डू मुस्लिम का नाम छाया हुआ है. सोशल मीडिया में वायरल सीसीटीवी फुटेज में बाइक के पीछे बैठकर आया सफेद कमीज पहने भारी कद काठी के बमबाज को लोग बार बार देख रहे हैं. उसके बमबाजी के तरीके पर लोग हैरान हैं. वह सबसे पहले एक बाइक पर आया और धड़ाधड़ बम फेंक कर लोगों में दहशत भर दिया. इससे उमेश पाल पर गोली चलाने का रास्ता साफ हो गया था.