Breaking News

होटल, बार, सिनेमा जल्द शुरु होगा सब कुछ

फुल स्पीड में दौडेगी मुंबई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai Run,With Full Capacity  RajeshTope: मुंबई. कोरोना के कारण 50% प्रतिबंध झेल रहे मुंबई सहित राज्य के होटल, बार, ,  रेस्टोरेंट,सिनेमा, नाट्य गृह सब कुछ जल्द पूरी क्षमता के साथ शुरु कर दिए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी जानकारी दी है.
राजेश टोपे ने कहा कि फरवरी आखिर तक राज्य में लगे प्रतिबंध पूरी तरह से हटा लिए जाएंगे. होटल, बार, सिनेमाघर, नाट्यगृह सब पूरी क्षमता के साथ चलेंगे.  टोपे ने कहा कि मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. इसलिए फरवरी आखिरी सप्ताह में पूरा महाराष्ट्र फुल स्पीड में चलने लगेगा.

Related Articles

Back to top button