Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बिजली की गड़गड़ाहट के साथ मुंबई में जोरदार बारिश

तीन दिनों से एक ही पैटर्न पर हो रही बरसात

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आज गणेश विसर्जन के बीच मुंबई बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई है. (Heavy rain in Mumbai with lightning)पिछले तीन दिनों से एक ही पैटर्न पर बरसात हो रही है. सुबह लेकिन शाम चार बजे तक बरसात होने का कोई नामोनिशान नहीं था लेकिन अचानक से आसमान काले बादलों से घिरा गया और मूसलाधार बरसात शुरू हो गई.

पिछले तीन दिनों में बारिश से मुंबई का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बुधवार और गुरुवार को शाम चार बजे से शुरू बारिश से गणपति बप्पा के दर्शन में बाधा बन गई थी.  जगह जगह पानी भरने से मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेनों के पहिए थम गए. शुक्रवार को भी बरसात का वही ट्रेंड देखने को मिला.

शुक्रवार को गणपति बप्पा को आखिरी विदाई दी जा थी जिसमें मूसलाधार बारिश विघ्न बन कर आई. शाम पांच बजे आसमान में गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश ने गणेश विसर्जन का मजा किरकिरा कर दिया.

बीएमसी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 2160 गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया है. विसर्जन शुरु हुआ कि बारिश बड़ी बाधा बन कर आई. बाप्पा का विसर्जन बहुत धूमधाम से किया जाता है. भक्त ढ़ोल ताशे पर नाचते हुए, वाहनों फर रंगबिरंगे लाइटों की सजावट के साथ बाप्पा को श्रद्धा पूर्वक विदाई दी जाती है. ऐसे में तेज बरसात से इस पर पानी फिर गया है.

मुंबई आईएमडी की निदेशक सुषमा नायर ने बताया कि महाराष्ट्र में अगले तीन दिन जोरदार बारिश होगी. नायर ने बताया कि महाराष्ट्र में बारिश का जोर बढ़ गया है. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क क्षेत्र अगले 36 घंटों तक रह सकता है. जिसके प्रभाव से राज्य के कोकण और मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है.

 

Related Articles

Back to top button